एमबीबीएस की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में लगाई फाँसी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: सिम्स मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में MBBS कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली, इस घटना के बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया. घटना के बाद सहेलियों ने आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतिका का नाम भानू प्रिया सिंह है, जो की 2018 बैच की MBBS की छात्रा थी. साल 2023 में वो पास आउट हुई थी, जिसके बाद अंबिकापुर के सुखरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इंटर्नशीप कर रही थी. बीते शनिवार को वह बिलासपुर में किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई हुई थीं और सिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में ठहरी थी. इस दौरान उसने अपनी सहेली के रूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.

बताया जा रहा है कि जिस समय डॉक्टर भानू प्रिया ने आत्महत्या की, उस समय उसकी सहेली रूम में नहीं थी. दूसरे कमरे में रह रही मेडिकल छात्राओं ने सबसे पहले कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती लाश को देखा. इसके बाद उन्होंने बॉडी को तत्काल फंदे से उतारा और इलाज के लिए सिम्स अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद घटना की जानकारी सिम्स के डीन सहित अन्य स्टाफ को दी गई.

बता दें कि घटना के बाद पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है, मृतिका ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया इस बात अब तक खुलासा नहीं हो सका है. बेटी की मौत से उसके घर में मातम पसर गया है.

यह भी पढ़ें :  राजधानी में फर्जी रजिस्ट्री कांड: मृत महिला के नाम पर फर्जी मुख्तियारनामा, केबल माफिया गुरुचरण सिंह होरा सहित 7 पर धोखाधड़ी और कूटरचना का केस दर्ज

यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड देखकर डॉक्टर के बिगड़े बोल, कहा- फ्री वाले इलाज से ठीक नहीं होगा मरीज; पीएम मोदी पर भी कसा तंज, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: ओवरटेक के चक्कर में स्पोर्ट्स बाइक दीवार से टकराई, बाइकर की दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: रात में बार-बार टॉयलेट जा रहे हैं तो हो जाइए सावधान, इन 5 तरीकों से शरीर देता है संकेत कि सड़ने लगी है आपकी किडनी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -