इस मुस्लिम देश में इन मुसलमानों को मिला देश छोड़ने का अल्टीमेटम, अब वे क्या भारत में लेंगे शरण !

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: मुस्लिम देश क़तर ने अमेरिका के कहने पर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल अमेरिका के अनुरोध पर क़तर ने बड़ी संख्या में रह रहे हमास के नेताओं को देश से बाहर निकलने को कहा है। हमास के कई बड़े नेता क़तर की राजधानी दोहा में रह रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने दो सप्ताह पहले क़तर को सूचित किया कि आपको अपनी राजधानी में हमास के नेताओं को शरण देना बंद करना होगा।

अमेरिका का कहना मानेगा क़तर

क़तर ने अमेरिका की बात मान ली है और हमास के लोगों को देश छोड़कर जाने को कहा है। ये लोग अपने पूरे परिवार के साथ दोहा में रह रहे है। कतर ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जल्द से जल्द वो लोग यहां से चले जाए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने क़तर से कहा कि हमास एक आतंकवादी समूह है। इसके लोगों ने अमेरिकी नागरिकों की जान ली है। कई लोगों को बंधक बनाया है। ऐसे में अमेरिका नहीं चाहता कि उसका साझेदार अपनी राजधानी में आतंकियों का स्वागत करें।

इस देश में लेंगे शरण

क़तर के अल्टीमेटम के बाद हमास के लोग अब कहां जायेंगे ये तो स्पष्ट नहीं है। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इन लोगों को देश छोड़ने के लिए अधिक समय नहीं दिया गया है तो ऐसे में हो सकता है कि सभी तुर्की जाए। बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने क़तर को कहा था कि ये लोग हमास को चेतावनी दे कि अगर गाजा युद्ध रोकने पर सहमत नहीं हुए तो दोहा से निकाल फेंके जाएंगे।

यह भी पढ़ें: स्टेज पर दुल्हन के सामने ही दूल्हे की जमकर पिटाई, यूजर्स बोले ‘लड़की की गलती है’

यह भी पढ़ें: आरोपी को यूपी से पकड़कर कोरबा ला रही थी पुलिस, बीच रास्ते हो गया बड़ा सड़क हादसा, एक SI की मौत, चार अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें: वामदेव पर्वत पर बनी मजार और मस्जिद पर गहराया विवाद, VHP ने ध्वस्त कराए जाने की मांग की

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
510FansLike
50FollowersFollow
994SubscribersSubscribe

स्थानांतरण हुए शिक्षकों को यथावत रखने की मांग को लेकर छात्राओं...

* क्षेत्रीय नेताओं के दबाव में हटाए गए शिक्षक * बच्चों के भविष्य के साथ हों रहा खिलवाड़ सक्ती /स्वराज टुडे:  जिले के स्वामी आत्मानंद...

Related News

- Advertisement -