Featuredकरियर जॉब

10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, 14298 वैकेंसी के लिए शुरू हुई भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Railway RRB Vacancy: 10वीं पास स्टूडेंट्स के के लिए रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने कहा है कि रेलवे टेक्निशियन भर्ती के जरिए कुल 14298 वैकेंसी भरी जाएगी.

इस भर्ती के लिए रेलवे ने कैंडिडेट्स को एक और मौका दिया है. गौरतलब है कि पहले ये वैकेंसी कुल 9144 पदों के लिए थी. इस भर्ती परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार पहले आवेदन करने से चूक गए थे वह अब 16 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा

रेलवे की वैकेंसी के मुताबिक टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के लिए 1092 पद, टेक्निशियन्स ग्रेड 3 ओपन लाइन अप के लिए 8052 पद और टेक्नीशियन्स ग्रेड 3 वर्कशॉप और PU के लिए 5154 पदों पर भर्ती होगी. गौरतलब है कि पहले इन वैकेंसी के लिए नौ मार्च 2024 से आठ अप्रैल 2024 तक आवेदन मांगे गए थे. आयु सीमा की बात करें तो एक जुलाई 2024 तक कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए. टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए 33 साल, टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के लिए 36 वर्ष होनी चाहिए. नोटिफिकेशन के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी.

ITI, B.Tech और तीन साल का डिप्लोमा होना जरूरी

रेलवे के वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित ट्रेड में ITI से BE, B.Tech, इंजीनियरिंग, पॉलिटेकनिक या तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए. टेक्नीशियन्स ग्रेड 3 ओपन लाइन और टेक्नीशियन ग्रेड 3 वर्कशॉप और पीयू के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा संबंधित ट्रेड से संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी या एससीवीटी से आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए रेलवे के नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

यह भी पढ़ें :  दशहरे के दिन तीन हत्याओं से दहला बिलासपुर ! संबंध नहीं बनाने पर गुस्साए प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या

वैकेंसी के लिए फीस और छूट

रेलवे के जनरल/OBC/EWS कैटगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए, एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला कैंडिडेट्स को 250 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. परीक्षा में शामिल होने के बाद अनरिजर्व्ड, ओबीसी, EWS को 400 रुपए वापस किए जाएंगे. एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं को 250 रुपए वापस की जाएगा. परीक्षा की फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग मोड के जरिए किया जाएगा.

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये, एससी/एसटी/पीएच कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. स्टेज I परीक्षा में बैठने के बाद यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस को 400/- और एससी/एसटी/पीएच/महिलाओं को 250/- शुल्क वापसी की जाएगी. परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें.

यह भी पढ़ें: मुंबई में एनसीपी नेता की चाकू घोंपकर हत्या, अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: बिना कंप्यूटर साइंस पढ़ें 1.6 करोड़ का पैकेज! बेंगलुरु के इंजीनियर को मिला गूगल का ऑफर

यह भी पढ़ें: मौत के बाद कमरे में अकेले क्यों नहीं छोड़ा जाता शव? जानिए क्या कहता है गरुड़ पुराण

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button