Featuredदेश

ध्वजारोहण के दौरान ऊंचाई पर पहुंचकर अटक गया तिरंगा, फिर एक पक्षी ने जो किया यकीन नहीं करेंगे आप…देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर रोजाना हजारों की संख्या में वीडियोज अपलोड किए जाते हैं। इनमें से बहुत से वीडियो ऐसे होते हैं जो हैरान कर देने वाले होते हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे।

आपने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐसे तो कई वीडियो देखे होंगे जिनमें लोगों ने तिरंगा उल्टा फहरा दिया हो। लेकिन क्या आपने किसी पक्षी को तिरंगा फहराते हुए देखा है। इस वीडियो में कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिल रहा है।

ध्वजारोहण के समय अटक गया तिरंगा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो 78वें स्वतंत्रता दिवस का बताया जा रहा है। 15 अगस्त को पूरे देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे देश में जगह—जगह ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह केरल का बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत से लोग एक जगह पर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के लिए इकट्ठे हुए हैं। जब तिरंगे को फहराया जा रहा था तो वह उंचाई जा जाकर उटक गया। इसके बाद जो हुआ उसे देखकर आपकी आंखें हैरानी से खुली रह जाएंगी।

पक्षी ने फहराया तिरंगा:

पोल के टॉप पर पहुंचकर जब तिरंगा अटक गया तो वीडियो में देखा जा सकता है कि कहीं से एक पक्षी उड़ता हुआ आता है और अपनी चोंच से तिरंगे को खोलने लगता है। वह उस तिरंगे को अपनी चोंच से खोल देता है। जैसे ही तिरंगा फहरता है तो पक्षी फिर से उड़कर चला जाता है। वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान भी हो रहे हैं। इसे ईश्वरीय चमत्कार कहें तो गलत नहीं होगा ।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 13 फरवरी 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

यह भी पढ़ें: स्कूल कॉलेजों में अगले आदेश तक छुट्टी, इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू….चाकूबाजी की घटना के बाद उदयपुर में भड़की हिंसा की आग

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी कहकर मुसलमानों को पीटने वाला दक्ष चौधरी आया बैकफुट पर, रोते हुए वीडियो जारी कर कहा -‘ मुसीबत में कोई हिन्दू साथ नहीं देगा’

यह भी पढ़ें: AIIMS में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का अवसर, 67000 पाएं मंथली सैलरी

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button