छत्तीसगढ़
दुर्ग/स्वराज टुडे: शहर जिला काँग्रेस कमेटी दुर्ग द्वारा दिनांक 24 जुलाई 2024 प्रदेश काँग्रेस कमेटी के आदेशानुसार विधानसभा घेराव किया जाना है! विधानसभा घेराव के सफल आयोजन हेतू दुर्ग शहर जिला के पदाधिकारी गणो की बैठक ली गई।
पूर्व प्रदेश वेयर हाऊसिंग अध्यक्ष दुर्ग शहर विधायक श्री अरुण वोरा जी ने बैठक दौरान कहा कि हमारे राज्य की लचर कानून- व्यवस्था लूट -पाट हत्या तथा विगत बलोदाबाजार मे घटीत आगंजनी के विरोध मे 24 जुलाई 2024 विधानसभा घेराव कार्यक्रम पर दुर्ग शहर जिला काँग्रेस कमेटी के भारी कार्यकर्ता संघ प्रदेश के आमजनो के हित पर भाजपा सरकार के खिलाफ विधानसभा घेराव धरना प्रदर्शन कर आवाज बुलंद करेगी।
आयोजन हेतू शहर नगर,ब्लॉक काँग्रेस कमेटीयो, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ट विभाग युवा काँग्रेस, महिला काँग्रेस,एन. एस. यु. आई.,सेवा दल पदाधिकारी स्तर पर मे आयोजित विस्तार दिनांक अनुसार आवश्यक बैठक लेकर पदाधिकारीओ के आवश्यक जिम्मेदारी दे कर विधानसभा घेराव कार्यक्रम मे सहभागीता सुनिश्चित करेगी! आज के बैठक पर उपस्थित पूर्व वेयर हाऊसिंग अध्यक्ष विधायक श्री अरुण वोरा जी, महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, सभापति श्री राजेश यादव, पूर्व पिछडा वर्ग उपाध्यक्ष श्री आर. एन. वर्मा,श्री संदीप वोरा, शहर अध्यक्ष श्री गया पटेल, प्रवक्ता नासीर खोखर, युवा महासचिव मोहित वालदे, विनीस साहू, ब्लाक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, राजकुमार साहू, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, महीप सिंग भुवाल, सनी साहू, आनंद कपूर ताम्रकार, पप्पू श्रीवास्तव, पार्षद प्रकाश जोशी, संजय धनकर, त्रिसरण डोंगरे आधी काँग्रेस जन उपस्थित थे!
यह भी पढ़ें: प्रेमिका और उसके बच्चे की हत्या के प्रयास में CID का अफसर गिरफ्तार, प्रेमिका डाल रही थी शादी का दबाव
Editor in Chief