48 घंटे के भीतर चाईल्ड पोर्नोग्राफी के 11 मामलों में एफआईआर , इंटरनेट पर पोर्नोग्राफी मटेरियल अपलोड करने वाले हो जाएं सावधान

- Advertisement -

🛑 *सोशल मीडिया तीसरी आंख की सतत निगरानी में है*

🛑 *पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस द्वारा एन.सी.आर. बी. दिल्ली से प्राप्त सायबर टीप लाईन के आधार पर किये आई.टी. एक्ट के 11 प्रकरण दर्ज*

🛑 *3 सिविल लाइन ,3 सरकंडा,2 कोनी,1 तारबाहर,1 कोतवाली, और 1 मामला सिरगिट्टी में दर्ज*

🛑 *भारत सरकार गृह मंत्रालय की एन.सी.आर.बी. सीसीपीडब्ल्यूसी योजना द्वारा किया जा रहा महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो/विडियो को सोशल मिडिया पर अपलोड की निगरानी*

🛑 *आरोपीयों द्वारा महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो/विडियो को सोशल मिडिया पर किया गया था अपलोड*

🛑 *बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही से पोर्नोग्राफी देखकर मानसिक विकृति का शिकार होने और यौन अपराधों की घटनाओं में निश्चित ही लगाम लगेगी*

बिलासपुर/स्वराज टुडे: मामले का विवरण इस प्रकार है कि भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की एन.सी.आर.बी. द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के माध्यम से महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो/विडियो को सोशल मिडिया पर अपलोड होने की सतत निगरानी की जा रही है। जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस द्वारा एन.सी.आर.बी. दिल्ली से प्राप्त सायबर टीप लाईन के आधार पर सायबर सेल बिलासपुर से आरोपीयों के जिस आईडी से इस तरह की फोटो/विडियों अपलोड हुई हैं।


गिरफ्तार आरोपीगण

उक्त आईडी के आईपी एड्रेस की जानकारी प्राप्त किया गया एवं आईपी एड्रेस के माध्यम से मोबाईल नम्बर ज्ञात कर धारक की जानकारी लेकर उसका लोकेशन प्राप्त कर आरोपीयों के मोबाईल को जप्त किया गया है। सायबर टीप लाईन के साथ प्राप्त सीडी में उक्त विडियों की जांच की गई। जांच पर आरोपीयों के विरूद्ध उक्त प्रकरण की फोटो / विडियों का अपलोड होने की घटना का पुष्टी होना पाये जाने से सभी 11 प्रकरणों में आरोपीयों के विरूद्ध आईटी एक्ट के अपराध पंजीबद्व कर कार्यवाही किया गया है।

यह भी पढ़ें: सीकर में एक्सीडेंट के बाद कार में लगी आग, एक ही परिवार के सात लोग जिंदा जले

यह भी पढ़ें: एआई की दुनिया मे आयी एक क्रांति! रोबॉटिक मशीन चंद मिनटों में खाना बनाकर कर देगा आपको हैरान; वंडरशेफ ने लॉन्च किया चेफ मैजिक : ऑल-इन-वन किचन रोबोट

यह भी पढ़ें: ‘मुझे प्रेग्नेंट करो और 13 लाख ले जाओ’ ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर करोड़ों की ठगी, पढ़िए हैरान कर देने वाली ठगी की कहानी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
511FansLike
50FollowersFollow
1,030SubscribersSubscribe

पत्रकारों के धरना प्रदर्शन को कुचलने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों को...

* दुर्ग पुलिस ने आंदोलनरत पत्रकारों का खाना जमीन पर गिराया,  पंडाल को किया तहस नहस_ कोरबा/स्वराज टुडे: ये मामला था पुलिस द्वारा की गई...

Related News

- Advertisement -