Featuredफ़िल्मी

अदाकारा यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ 23 फरवरी को होगी रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगी यह फ़िल्म

मुम्बई/स्वराज टुडे:  लीडिंग कंटेंट स्टूडियो, जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज की नवीनतम प्रस्तुति हाई-ऑक्टेन, एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा ‘आर्टिकल 370’ का टीज़र रिलीज़ करने के पूर्व एक आकर्षक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें अदाकारा यामी गौतम को एक खुफिया एजेंट के रूप में दिखाया गया है।

यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें कभी न देखा गया एक्शन और पॉलिटिक्स देखने को मिलेगा। यह फिल्म कश्मीर के आर्टिकल 370 को निष्क्रिय करने, और वहां के आतंकवाद को जड़ से मिटाने के संकल्प पर आधारित है।यह प्रेरक कहानी भारत सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इस फिल्म को आदित्य सुहास जांभले ने निर्देशित किया है। निर्देशक आदित्य सुहास जांभले दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके हैं। ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 फरवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

विज्ञापन :

IMG 20240118 WA0059

यह भी पढ़ें :  रोटरी क्लब कोरबा द्वारा "हमर गांव हमर छत्तीसगढ़" के नाम से आनंद मेले का आयोजन 9 से 11 फरवरी तक

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button