छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: ग्राम बंधाखार स्थित तिवरता पेट्रोल पंप के पास पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
एक बाईक पर चार सवारी !
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खरमोरा निवासी अभय और नूनेरा निवासी तीन युवतियां राधा, रौशनी और आँचल एक ही मोटरसाइकिल में सवार होकर कनकी मेला जा रहे थे, जब उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में अभय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से 112 वाहन के माध्यम से घायलों को तत्काल पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है।
विदित हो कि उक्त स्थल पर लगभग 1 महीने पहले ही ऐसे ही एक और दुर्घटना हो चुकी है, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने दुर्घटना के कारणों की जांच करने और सड़क सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है।
पाली टीआई जितेंद्र यादव ने बताया कि मृतक अभय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । वहीं गंभीर रूप से घायल तीनों युवतियों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है । अभी तक कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है जिससे यह पता चल सके कि यह घटना कैसे हुई । घायल युवतियों के ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है ताकि उनसे घटना की वास्तविकता पता चल सके, लेकिन घटनास्थल का मंजर देखकर प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी भारी वाहन से उनकी टक्कर हुई है । फिलहाल घटना की बारीकी से जाँच की जा रही है ।
यह भी पढ़ें:डेंटल कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या, गुस्साए छात्र धरने पर बैठे, कॉलेज के दो कर्मचारी बर्खास्त

Editor in Chief