Featuredदेश

विदेश भ्रमण कराने के नाम पर 600 युवाओं से 4 करोड़ की ठगी, अब पीड़ितों ने कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा

छत्तीसगढ़
अंबिकापुर/स्वराज टुडे: विदेश भ्रमण करने अथवा वहां जॉब करने की इच्छा भला किस इंसान को नहीं होती। देश में ऐसे सैकड़ों एजेंसियाँ हैं जो लोगों से मोटी रकम लेकर देश विदेश में भ्रमण की सेवाएं उपलब्ध कराती हैं । वहीं कुछ विदेशों में नौकरी लगवाने का भी दावा करती हैं ।लेकिन छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।

दरअसल, थाइलैंड समेत अन्य देशों में घुमाने और हर महीने लाखों रुपए कमाने का एक ठग गिरोह ने झांसा दिया, जिसकी चपेट में आकर 600 युवाओं ने तकरीबन 4 करोड़ रु ठग कंपनी को दे दिए। यह मामला खुलने के बाद कथित कंपनी के खिलाफ पीड़ितों ने मोर्चा खोल दिया है। एडीओपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने ठगी के शिकार होने का आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर अभी कार्रवाई चल रही है।

जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर के नवापारा में पिछले कई सालों से वर्चुअल फैशन असिस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी संचालित है, जो बेरोजगार युवक युवतियों को अपने जाल में फंसा कर उनसे ठगी करने का काम करती थी। पीड़ितों ने बताया कि कंपनी के सीईओ विनय जायसवाल और एमडी सुनिल जायसवाल वाड्रफनगर के रहने वाले हैं। पहले इन्होंने चार दिनों की ट्रेनिंग दी और बाद में प्रोड्क्ट देने के नाम पर 70 हजार रुपए ले लिए, इसके बाद इन्हें बाजार से खरीद कर सस्ते कपड़े दे दिए।

इसके साथ ही अपने अंडर में तीन लोगों को जोड़ने पर पैसे देने की बात कही। उनके झांसे में आकर युवक-युवतियों ने जमीन बेचकर और लोन लेकर कंपनी के मालिक को पैसे दिए। संचालक ने कुछ महीने तक युवाओं को 10-12 हजार रुपए भी दिए, जिसके बाद पैसा देना बंद कर दिया। तब लोगों को ठगी होने का एहसास हुआ।

यह भी पढ़ें :  शिप्रा सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

ग्रामीण क्षेत्रों में ठगे करीब 4 करोड़ रुपए

इस ठगी के शिकार हुए लोग करीब 400 की संख्या में एसपी ऑफिस पहुंचे और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नारेबाजी करने लगे। इसी बीच वहां कंपनी के एमडी भी पहुंचे लेकिन लोगों को गुस्से मे देखकर वहां से फरार हो गए। साथ ही मोबाइल भी बंद कर लिया। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने अब तक संभाग भर से करीब 600 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है, इतने लोगों से कंपनी ने करीब 4 करोड़ रुपए वसूले हैं।

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button