Featuredदेश

महाकुंभ में फिर हाहाकार! स्थिति बिगड़ती देख प्रयागराज की सड़कों पर उतरी सेना

Spread the love

उत्तरप्रदेश
प्रयागराज/स्वराज टुडे: यूपी के प्रयागराज में फिर से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। महाकुंभ स्नान के लिए लाखों लोग प्रयागराज पहुंचे हुए हैं। हजारों की संख्या में लोग प्रयागराज बॉर्डर पर हैं और महाकुंभ में जाने की कोशिश कर रहे हैं।

महाकुंभ में जबरदस्त भीड़ को देखते हुए सेना के जवानों को सड़क पर उतार दिया है। इस दौरान पुलिसकर्मी चेन बनाकर भीड़ को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं। बताया जा रहा है कि भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए यह तरीका अपनाया जा रहा है।

मेले के सिर्फ 10 दिन बचे

बता दें कि महाकुंभ मेले के अब सिर्फ 10 ही दिन बचे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे हैं। जबरदस्त भीड़ की वजह से प्रयागराज में कई शहरों में जाम लगा हुआ है। सभी वाहनों को संगम से 10-12 किलोमीटर पहले ही रोक लिया जा रहा है। पाार्किंग वाली जगह से 10 किलोमीटर पैदल चलकर लोग संगम पहुंच रहे हैं।

वीआईपी कल्चर जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेला क्षेत्र में प्रशासन ने वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है। सभी तरह के पास भी रद्द कर दिए गए हैं। लेकिन इसके बाद भी मेले में वीआईपी कल्चर काफी नजर आ रहा है। लोग गाड़ियों से मेले में एंट्री कर रहे हैं, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत हो रही है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह कांप उठी धरती, बहुत जोरदार आया भूकंप, घरों से बाहर भागे लोग

यह भी पढ़ें: मां बर्दाश्त नहीं कर सकी बेटे की घिनौनी हरकत, कुल्हाड़ी से काटकर नहर में फेंका, सच जानकर कांप जाएगी रूह

यह भी पढ़ें: बारात में घोड़ी पर बैठे-बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, विवाह की खुशियां मातम में बदली, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो…

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button