Featuredछत्तीसगढ़

मंदिर को निशाना बनाने वाले चोरों को सीपत पुलिस ने किया गिरफ़्तार, चोरी का सारा सामान बरामद

Spread the love

♦️ *सीपत पुलिस के द्वारा मंदिर से शिवलिंग में लगे तांबे के नाग एवं कलस को चोरी करने वाले आरोपीयों को किया गया गिरफ्तार*

♦️ *निगरानी बदमाश अमन साहू को साथी अर्जुन देवार के साथ किया गया गिरफ्तार*

बिलासपुर/स्वराज टुडे: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है सीपत थाना क्षेत्र में गांव के मंदिरों से पीतल का नाग सांप, लोटा, घंटी, पीतल का त्रिशूल, बाल्टी एवं मंदिर का अन्य सामग्री चोरी हो रहा है कि सूचना मिल रही थी इसी तारतम्य में दिनांक 28.02.2025 को प्रार्थी कुंजराम पटेल थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम कर्रा के बंधवा तलाब के पास शिव मंदिर स्थित है मंदिर में शिवलिंग स्थापित है जो रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शिवलिंग में लगे तांबे के सर्प एवं तांबे के कलश, त्रिशूल, घंटी अन्य सामग्री कीमती 35,000 रूपये को चोरी कर ले गया सूचना पर थाना सीपत में अपराध क्रमांक 126/2025 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया जिस पर अज्ञात आरोपी को तत्काल धर पकड करने की दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये पूर्व में चोरी के आरोपी अमन साहूं को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना को अर्जून देवार के साथ मिलकर रात्रि में ग्राम गुड़ी, कर्रा धनिया का राम मंदिर में चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपियो से चोरी का सामग्री को जप्त कर गिरफ्तार किया गया बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें :  नदियों व जलस्रोतों की रक्षा और संरक्षण का प्रयास हर व्यक्ति को करना जरूरी: पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन

गिरफ्तार आरोपी

1.अमन साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 22 साल निवासी गुडी चैडापारा थाना सीपत जिला बिलासपुर
2.अर्जुन देवार पिता अभिमन्यु देवार उम्र 18 साल 18 दिन निवासी गुडी चैडापारा थाना सीपत जिला बिलासपुर

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि शिव सिंह बक्साल, प्र आर 706 जयपाल बंजारे, आरक्षक राजेंद्र साहू, प्रकाश जगत का सराहनीय योगदान है।

यह भी पढ़े: महिला को बेहोशी की हालत में फेंक कर चले गए कार सवार युवक, 4 साल की बेटी भी लापता, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़े: दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात पर हार्ट अटैक से एक साथ मौत, ऐसा क्यों हुआ? चिकित्सा विशेषज्ञ ने बताई ये वजह.

यह भी पढ़े: पत्नी अपने प्रेमी के साथ कर रही थी रोमांस, तभी अचानक घर आ गया पति, उसके बाद जो हुआ…

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button