Featuredछत्तीसगढ़

ऑनलाइन गेमिंग सट्टा पर बिलासपुर पुलिस का ’’प्रहार’’…एक सटोरिया गिरफ्तार, 1 लाख 80 हजार नगदी समेत भारी मात्रा में अन्य सामग्री जब्त

Spread the love

➡️ *पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर की जा रही लगातार कार्यवाही।*
➡️ *ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) बिलासपुर व सरकण्डा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पकडा गया सटोरीया जिसके बैंक अकांउट व रजिस्टर पर दर्ज है लाखो रूपये का हिसाब किताब।*
➡️ *के.एल.जी. पैनल में Aviater, Wingo आदि अन्य ऑनलाइन गेमिंग साइट पर लगते है दाव।*
➡️ *के.एल.जी. पैनल में विभिन्न ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाता है जिसमें कस्टमर को Wingo, Aviator game, Casino, Horse Riding etc – गेम उपलब्ध कराया जाता है।*
➡️ *ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार अटल आवास सरकण्डा में किया जा रहा था संचालित, 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार।*

नाम आरोपी

सुरेश प्रजापति पिता छतलाल प्रजापति उम्र 32 साल निवासी घुटकु कुम्हारपारा थाना कोनी जिला बिलासपुर (छ.ग.)

सटोरीयॉ के कब्जे से बरामद मशरूका –

01,80,000 रू नगदी रकम, 03 नग एल.ई.डी. टी.वी., 16 नग मोबाइल, 02 नग लैपटॉप, 02 नग सी.पी.यू., 02 नग प्रिंटर, 01 नग राउटर अथवा नेटबॉक्स , 30 नग से अधिक फर्जी सिम, 07 नग बैंक पासबुक, 02 नग चेक बुक, 14 नग विभिन्न बैंकों के ए.टी.एम. कार्ड, 02 नग रजिस्टर जिसमें लाखो रूपये के ऑनलाईन सट्टा का हिसाब किताब दर्ज है।

➡️ आरोपियों द्वारा रकम के लेन देन हेतु उपयोग किए गए बैंक खाते में लाखो रु का लेनदेन पाया गया है, बैंक ।बबवनदज की जानकारी लेकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

तरिका-ए-वारदातरू-
➡️ ब्रांच को कस्टमर टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त होते है जो पैन इंडिया के होते है, जो ब्रांच के व्हाट्सएप नम्बर से संपर्क करते है, कस्टमर को ब्रांच के द्वारा लिंक दिया जाता है जिसके माध्यम से ऑनलाइन सट्टा में शामिल होते है।
➡️ मुनाफे का 65 प्रतिषत हेड ऑफिस को और 35 प्रतिषत ब्रांच को मिलता था।
➡️ ब्रांच के लेन देन हेतु फर्जी सिम कार्ड और फर्जी बैंक अकाउंट संचालक द्वारा उपलब्ध कराया जाता था।

यह भी पढ़ें :  ताजमहल घुमने आए पर्यटक को अचानक आया हार्ट अटैक, देवदूत बनकर आए दोस्तों ने CPR देकर बचाई जान, देखें वीडियो...

थाना सरकण्डा अपराध क्र- 390/2025 धारा 6, 7 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022

बिलासपुर/स्वराज टुडे:  पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) के निर्देश पर अवैध गतिविधियों में शामिल लोगो के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान ’’प्रहार’’ के तहत् जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कडी में ऑनलाइन बैटिंग प्लेटफॉर्म के विरूद्ध थाना सरकण्डा क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही की गई। बिलासपुर एवं आस-पास ऑनलाइन गेम के ब्रांच खोलकर रूपये पैसे का हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खिलाने की सूचना मुखबीर से प्राप्त होने पर ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) बिलासपुर व थाना सरकण्डा की संयुक्त टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी सुरेष प्रजापति को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया।

IMG 20250312 WA0033
आरोपी के घर का सेटअप

जो बताया कि बिलासपुर ब्रांच का संचालन वह स्वयं कर रहा था लगभग एक माह से बिलासपुर में रहकर ठिकाना बदल बदल कर ऑनलाईन प्लेटफार्म पर गेम संचालित कर रहा था आरोपी के बताये अनुसार उनके कब्जे से ऑनलाइन सट्टा खिलाने में उपयोग आने वाले सामग्री 03 नग एल.ई.डी. टी.वी., 16 नग मोबाइल, 02 नग लैपटॉप, 02 नग सी.पी.यू., 02 नग प्रिंटर, 01 नग राउटर अथवा नेटबॉक्स, 30 नग से अधिक फर्जी सिम, 07 नग बैंक पासबुक, 02 नग चेक बुक, 14 नग विभिन्न बैंकों के ए.टी.एम. कार्ड, 02 नग रजिस्टर जिसमें लाखो रूपये के ऑनलाईन सट्टा का हिसाब किताब दर्ज एवं नगदी रकम 01,80,000 रू, है बरामद किया गया।

IMG 20250312 WA0030

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व ए.सी.सी.यू. श्री अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा श्री सिद्धार्थ बघेल, निरी. निलेश पाण्डेय, थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. राजेश मिश्रा प्रभारी ए.सी.सी.यू. उप निरी. अजहररूद्दीन (ए.सी.सी.यू.), उप निरी. उप निरी. व्यास नरायण बनाफर सउनि शैलेन्द्र सिंह प्र.आर. म.प्रआर. 119 संगीता नेताम, आर. संजीव जांगडे, राकेश यादव थाना सरकण्डा एवं ए.सी.सी.यू. बिलासपुर के प्र.आर. आतिश पारिक आर. अभिजित डाहिरे एवं मुकेश वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 7 मार्च 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

यह भी पढ़ें: लव मैरिज के 22 दिन बाद दूल्हा-दुल्हन ने कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट पर लिख गए हैरान कर देने वाली बात

यह भी पढ़ें: होली एवं रमज़ान के दौरान नक़बज़नी एवं घरों में चोरी से बचाव हेतु कोरबा पुलिस की व्यापक अपील

यह भी पढ़ें: यहां 2 घंटे हिंदू नहीं खेलेंगे होली, जारी रहेगी जुमे की नमाज : मुस्लिम मेयर का फरमान

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button