छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गेवरा शाखा से 25 हजार का उधार लेकर उसे समय से ना लौटाने की वजह से युवक को 6 महीने की साधारण कारावास की सजा सुनाई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कृष्ण कुमार द्वारा जनरल स्टोर्स के संचालन हेतु छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक की गेवरा शाखा से 25 हजार रुपए का लोन लिया गया था, जिसे अदा करने के लिए युवक द्वारा 33 हजार 2 सौ 71 रुपए का चेक बैंक को प्रदान किया गया था। बैंक द्वारा उक्त चेक को जब शाखा में जमा किया गया तो उसमें पर्याप्त राशि ना होना दिखाया गया जिसकी सूचना बैंक द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से विधिक रूप से आरोपी युवक को दिया गया लेकिन सूचना देने के बावजूद आरोपी युवक रकम चुकाने में असफल रहा ।
इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए माननीय न्यायाधीश ने युवक को 6 माह साधारण कारावास एवं 66 हजार रुपए बैंक को अदा करने की सजा सुनाई है। समय पर बैंक को पैसा ना देने से 3 महीने की अतिरिक्त कारावास की सजा भी सुनाई गई है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक की तरफ से अधिवक्ता धनेश कुमार सिंह ने पूरे मामले की पैरवी की ।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें: त्यौहारी सीजन में ऐसे बुक करें कंफर्म टिकट, IRCTC ने शुरू की ये सुविधा
यह भी पढ़ें: Digital India में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बस करना है ये काम
Editor in Chief