Featuredदेश

पॉर्न वीडियो बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पकड़े गए अनेक राज्यों के युवक युवतियां

Spread the love

महाराष्ट्र
पुणे/स्वराज टुडे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित लोनावला में पुलिस ने पॉर्न वीडियो बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अलग-अलग राज्यों के करीब 15 में से 13 लोगों को अरेस्ट किया है।

कई अश्लील वीडियो को भी अपने कब्जे में लिया है। इसके अलावा विला किराए पर देने वाले तीन लोगों पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया है।

n5960017281711855058614000cd895383d551dde37422ea97f0f2e97f090f81523b2ba5429775e71ddff0d
इसी बंगले में होती थी अश्लील वीडियो की शूटिंग

मिली जानकारी के अनुसार, पॉर्न वीडियो बनाने वाले गैंग ने लोनावला में अर्णव विला नाम का एक बंगला किराए पर लिया था। इस बंगले में अलग-अलग राज्यों के 15 युवक-युवतियां पहुंचे थे।

जब पुलिस को इस बात की भनक लगी तो अफसरों ने अपने स्तर जानकारी जुटाई और लोनावला ग्रामीण पुलिस ने इस विला पर छापेमारी कर दी। पुलिस की छापेमारी के बाद वहां शूटिंग कर रहे युवक-युवतियों के होश उड़ गए। पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह लोनावला में पॉर्न वीडियो बना रहा था। 15 लोगों में पांच युवतियां भी शामिल हैं।

यह सभी देश के अलग-अलग राज्यों से हैं। लोनावला ग्रामीण पुलिस ने मौके से कैमरे और अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं। इसी के साथ विला किराए पर देने वाले तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: जन्मदिन का केक खाने के बाद दस वर्षीय बच्ची की मौत, पूरे परिवार की बिगड़ी तबियत

यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: DSP के लिए चाय लेने गया था हेड कॉस्टेबल, वापस लौटा तो बन चुका था SDM

यह भी पढ़ें :  सर्पदंश पर शीघ्र उपचार ही जीवन बचाने की कुंजी, पीड़ित मासूम की उखड़ती साँसों को एनकेएच में मिली नई जिंदगी

यह भी पढ़ें: नवविवाहिता बेटी की मौत से भड़क गए मायके वाले, ससुराल के घर को कर दिया आग के हवाले, जिंदा जल गए सास ससुर

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button