छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आज दिनांक 14/09/2024 को शासकीय इ. वि. पी.जी. अग्रणी महाविद्यालय कोरबा के हिन्दी विभाग में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ. साधना खरे मैडम तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बी.एल. साय सर उपस्थित रहें।
हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. धनेश्वरी दुबे मैडम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सहायक के रूप में श्रीमती अमोला कोर्राम मैडम, डॉ. दिनेश श्रीवास सर एवं सुश्री गायत्री कुर्रे मैडम की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात स्वागत की परंपरा निभाते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवं सभी प्राध्यापक गणों का पुष्प गुच्छ एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
आशीर्वचन में प्राचार्य डॉ. साधना खरे मैडम ने हमें हिन्दी भाषा की महत्ता तथा हिन्दी भाषा जनमानस की भावाभिव्यक्ति का साधन है इस बारे में बताया। तत्पश्चात डॉ. धनेश्वरी दुबे मैडम ने बताया कि हमें अपने दैनिक जीवन में हिन्दी भाषा के शब्दों का प्रयोग करना चाहिए। इसके बाद डॉ. बी. एल. साय सर हमें हिन्दी भाषा की उपयोगिता के बारे में बताएं। तत्पश्चात् विद्यार्थियों के द्वारा भाषण व कविता का वाचन किया गया।
इसके बाद श्रीमती अमोला कोर्राम मैडम ने कहा कि उनसठ, उनहत्तर, उन्यासी, नवासी को जिसने जान लिया समझो उसने हिन्दी भाषा को जान लिया। डॉ. दिनेश श्रीवास सर के द्वारा हिन्दी भाषा की उत्पति एवं विकास क्रम के बारे में बताया गया। आज के कार्यक्रम का मंच संचालन एम. ए. हिन्दी अंतिम के छात्र उमेश्वर एवं छात्रा रीचा स्वर्णकार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्र उमेश्वर के द्वारा आभार प्रकट किया गया।
यह भी पढ़ें: अधिवक्ता राजेंद्र साहू बने कोरबा जिले के शासकीय अभिभाषक
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे दमदार बॉडीबिल्डर की मौत, महज 36 साल की उम्र में हार्ट अटैक से गई जान
Editor in Chief