Featuredदेश

शादी के दिन दुल्हन करती रही बारात के साथ दूल्हे का इंतज़ार, उधर दूल्हा अपनी प्रेमिका संग हो गया फरार

उत्तरप्रदेश
महराजगंज/स्वराज टुडे: जनपद के नौतनवा कस्बे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बारात आने से पहले ही दूल्हा किसी दूसरी युवती के साथ फरार हो गया जिसके बाद लड़के के घर वालो ने इसकी सूचना लड़की पक्ष को फ़ोन से दी। सूचना के बाद दुल्हन और उसकी मां के पैरों तले से जमीन खिसक गई और वह वहीं अचेत होकर गिर पड़ीं।

तत्काल मौके पर पहुंचे लोगो ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मां और बेटी दोनों का इलाज चल रहा है। वही इस घटना के बाद से अब परिजन और लोगो के द्वारा दूल्हे के घर वालो पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कह रहे है जिससे उनको कड़ी सजा मिल सके।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नौतनवा कस्बे के रहने वाले हजरत अली के बेटी का विवाह कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक के साथ 23 फरवरी दिन रविवार को तय हुआ था जिसको लेकर मैरेज हाल बुक था। जहां सुबह से ही बारातियों के स्वागत और भोजन आदि की तैयारियां चल रही थीं।

इसी दौरान अचानक लड़के की मां ने फोन कर बताया कि उनका लड़का किसी दूसरी लड़की को लेकर कहीं फरार हो गया। जिसके कारण यह शादी नहीं हो सकती।

यह सूचना मिलते ही दुल्हन का पूरा परिवार सदमे में आ गया। अभी लोग पुलिस को सूचना दे पाते कि इतने में लड़की व उसके माता की तबियत बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर पड़ीं। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित दुल्हन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई हो ।

यह भी पढ़ें :  किसान खेत में कर रहा था काम, तभी जमीन से आई खट-खट की आवाज, हरकत में आई सरकार

यह भी पढ़ें: 15 सौ रुपये में बेच रहा था 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के पेपर, जानें क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: फिर से गलती नहीं दोहराएंगे केजरीवाल! चुनावी हार के 15 दिन बाद लिया ऐसा फैसला, दिल्ली वाले हुए गदगद

यह भी पढ़ें: ग्राम पंचायत सचिव के 99000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 12वीं पास

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button