छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिला के रामपुर विधानसभा के बरपाली मंडल के ग्राम डिटोरी मे भाजपा सदस्यता अभियान की रुपरेखा व कार्यक्रम क्रियान्वयन के सम्बन्ध मे कार्यशाला का आयोजन आज 20 सितम्बर को सम्पन्न हुआ जिसमे *मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद माननीय देवेन्द्र प्रताप सिंह जी थे* तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह जी ने किया।
मुख्य वक्ता श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह राज्य सभा सांसद ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर मोदी जी की कार्यों की जानकारी व योजनाओं को लोगों को बताकर भाजपा मे सदस्यता दिलवाने की अपील किए संगठन मे निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओ को प्रेरित किए.।
जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने मोदी जी की सकारात्मक कार्यों की विस्तृत जानकारी कार्यकर्त्ताओ को दिए और संगठन मे सदस्यता प्रत्येक पोलिंग बूथ मे कम से कम 200 लोगों को सदस्य बनाने की निर्देश दिए, कार्यक्रम का संचालन झाम लाल साहू जिला उपाध्यक्ष पिवमो ने किया कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य संदीप कँवर, जिला मंत्री श्रीमती रेणुका राठिया, मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल, रामनारायण शराफ पूर्व विधायक प्रतिनिधि, हेमसिंह कँवर सरपंच, रवि साहू मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा, श्रीमती प्रतिमा सोनवानी,मालिक राम राजवाड़े मंडल महामंत्री, रमेश मन्नेवार, खिलावन मन्नेवार, लक्ष्मी चंद देवांगन, सोना राम देवांगन, डी पी देवांगन, सहित कार्यकर्त्तागण उपस्थित थे।
Editor in Chief