Featuredदेश

बांग्लादेशी कहकर मुसलमानों को पीटने वाला दक्ष चौधरी आया बैकफुट पर, रोते हुए वीडियो जारी कर कहा -‘ मुसीबत में कोई हिन्दू साथ नहीं देगा’

Spread the love

दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली में कुछ मुसलमानों को बांग्लादेशी कहकर पीटने वाला शख्स इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल हिंदू रक्षा दल का कार्यकर्ता दक्ष चौधरी बैकफुट पर आ गया है. दक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिसमें वह रोता हुआ नजर आ रहा है. साथ ही वह कह रहा है कि वो दिल्ली पुलिस को अरेस्टिंग देने के लिए तैयार है. बता दें कि बीते एक हफ्ते से दिल्ली पुलिस उसको तलाश रही है.

बीती 7 अगस्त की रात में हिन्दू रक्षा दल के कुछ कार्यकर्ता दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित स्लम एरिया में पहुंचे. वहां झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले मुस्लिमों से मारपीट करते हुए उन्हें बांग्लादेश चले जाने के लिए कहा. दिल्ली के थाना शाहदरा में इस बाबत एफ आई आर दर्ज हुई है.

बैकफुट पर आया दक्ष चौधरी

एक्स पर वायरल इस वीडियो में मुख्य आरोपी दक्ष चौधरी ने रोते हुए कहा- ‘मजबूरन मुझे ये वीडियो डालनी पड़ रही है. मेरे भाई को डेढ़ घंटे प्रशासन ने पीटा. मेरी बहन के साथ बदतमीजी की. उसको गालियां दी गईं. मैं परेशान हो गया हूं. मैं यूथ से कहना चाहता हूं कि कोई दक्ष चौधरी मत बनना. क्योंकि ये सरकार भी किसी की नहीं है, दबा देंगे. कोई साथ नहीं देगा, न कोई हिन्दुत्व साथ देगा.

 

हिंदू संगठन पर उठाया सवाल

इसके साथ ही उसने कहा कि मैं पिछले एक हफ्ते से भागता फिर रहा हूं. अब मैं दिल्ली पुलिस को अपनी अरेस्टिंग देने के लिए तैयार हूं. लेकिन मेरे परिवार के साथ जो कर रहे हो, वो बंद कर दो. दक्ष ने आगे कहा- ‘कुछ नहीं कहूंगा. बस ये कहूंगा कि सिर्फ झूठे मुकदमे लगाए जाएंगे. जिंदगी बरबाद कर दी जाएगी. दोबारा उठने भी नहीं दिया जाएगा. धर्म और राष्ट्र के लिए लड़ना बहुत मुश्किल है. क्योंकि कोई हिन्दू संगठन आगे नहीं आ रहा है.

पहले भी कई केस हो चुके हैं दर्ज

आगे उसने उस शख्स का भी जिक्र किया जिसने उस पर मुकदमा करवाया था. दक्ष ने कहा कि शोएब जमई ने मुकदमा लिखवाया है, वो ओवैसी की पार्टी का मौलाना है. बांग्लादेश में हिन्दू परिवारों से जो बर्बरता हो रही थी, क्या किसी देश के मुस्लिम ने उनके लिए आवाज उठाई? जिस मौलाना ने मुझ पर एफआईआर कराई है, वो झूठी है. हमने मारपीट नहीं की. सिर्फ ये कहा था कि अपने देश बांग्लादेश भागो. शोएब ने फर्जी मुसलमान खड़े करके बता दिया कि वो बंगाल के रहने वाले हैं. आपको बता दें कि दक्ष चौधरी कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने तथा अयोध्या में भाजपा के हारने पर वहां के निवासियों को गाली देने के मामले में जेल जा चुका है.

यह भी पढ़ें: प्रमुख हस्तियों ने डॉ. कृष्णा चौहान और बॉलीवुड लीजेंड फिल्म फेस्टिवल का किया स्वागत

यह भी पढ़ें: सर्विस राइफल की सफाई करते वक्त चल गई गोली, पुलिस जवान की हुई मौत, 6 महीने में छठवां मामला

यह भी पढ़ें: शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमराई, सड़क पर ठेले वालों और दुकानदारों का कब्जा, हर दिन गाड़ियों का लगता है जाम

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button