Featuredछत्तीसगढ़

पत्रकारों के हित में अनेक मांगों को लेकर मुख्यमंत्री साय से मिले पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंद

Spread the love

छत्तीसगढ़
महासमुन्द/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रेस क्लब महासमुन्द के पूर्व अध्यक्ष आनंदराम पत्रकारश्री ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मिलकर पत्रकारों के हित में अनेक मांगें रखी। पत्रकार सुरक्षा कानून का छत्तीसगढ़ में अविलम्ब क्रियान्वयन कराए जाने, बस्तर के पत्रकारों को गांजा तस्करी के फर्जी मामले में पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश में फंसाए जाने का प्रकरण आंध्रप्रदेश सरकार से समन्वय स्थापित करके खात्मा कराए जाने, डिजिटल मीडिया-वेबसाइट/वेब पोर्टल के इम्पनलमेंट की लंबित प्रक्रिया को जनसंपर्क संचालनालय से अविलंब पूरी कराकर विज्ञापन के लिए पर्याप्त बजट की व्यवस्था कराए जाने, पत्रकार सम्मान निधि की राशि में बढ़ोतरी किए जाने, ग्रामीण अंचल में वर्षों से मानसेवी पत्रकारिता कर रहे ग्रामीण संवाददाताओं
को विकासखण्ड स्तरीय अधिमान्यता देने के नियम को शिथिल करते हुए वरिष्ठ ग्रामीण संवाददाताओं को अधिमान्यता दिए जाने, अधिमान्य पत्रकारों के लिए अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय अध्ययन यात्रा की क्रमिक व्यवस्था कराए जाने संबंधी ज्ञापन सौंपकर मांग किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया ये आश्वासन

मुख्यमंत्री श्री साय ने पत्रकारों के हित में जायज मांगों को हर संभव प्राथमिकता के आधार पर क्रमशः पूरी करने आश्वस्त किया है। श्री साय ने मांग पत्र के संबंध में कहा कि खासकर दूरस्थ ग्रामीण अंचल के पत्रकार किन विषमताओं के बीच कड़ी मेहनत और मशक्कत से अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं, इससे वे भलीभाँति वाकिफ हैं। छत्तीसगढ़ में किसी भी पत्रकार के साथ उनके शासनकाल अन्याय नहीं होगा।

श्रीपुर एक्सप्रेस का कलेवर विष्णुदेव को भाया

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को संपादक आनंदराम पत्रकारश्री ने मासिक पत्रिका श्रीपुर एक्सप्रेस की प्रतियां भेंट की। ‘एक पेंड़ माँ के नाम’ राष्ट्रीय अभियान के थीम को आगे बढ़ाते हुए श्रीपुर एक्सप्रेस द्वारा “धरती माँ का करें श्रृंगार” कवर स्टोरी प्रकाशन पर श्री साय ने इसकी सराहना की। अयोध्या म हमर भांचा राम, साय सरकार में सांय-सांय भुगतान, ऐसे ही गढ़ेंगे विकसित छत्तीसगढ़ आदि आलेख को उन्होंने प्रमुखता से पढ़ते हुए पत्रिका के सकारात्मक सोच और प्रकाशन कलेवर को सराहा। प्रथम अंक से ही ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान चलाए जाने की जानकारी संपादक आनंदराम द्वारा दिए जाने पर उन्होंने इस अभियान की मुक्त कंठ से सराहना की।

यह भी पढ़ें: ध्वजारोहण के दौरान ऊंचाई पर पहुंचकर अटक गया तिरंगा, फिर एक पक्षी ने जो किया यकीन नहीं करेंगे आप…देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: स्कूल कॉलेजों में अगले आदेश तक छुट्टी, इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू….चाकूबाजी की घटना के बाद उदयपुर में भड़की हिंसा की आग

यह भी पढ़ें: बांग्लादेशी कहकर मुसलमानों को पीटने वाला दक्ष चौधरी आया बैकफुट पर, रोते हुए वीडियो जारी कर कहा -‘ मुसीबत में कोई हिन्दू साथ नहीं देगा’

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button