छत्तीसगढ़
रायगढ़-गिरौदपुरी/स्वराज टुडे: संत शिरोमणी गुरु घासी दास बाबा जी के धाम में छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज का प्रादेशिक चुनाव हुआ संपन्न, जिसमें सर्वप्रथम मरार समाज की आराध्य देवी मां शाकम्भरी का पूजा अर्चना किया गया, तत्पश्चात छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ के नवनिर्मित पदाधिकारियों का समाज के प्रथम विधायक एवं प्रदेश महासंघ के संयोजक-श्री प्रेमचंद पटेल जी (कटघोरा विधायक) द्वारा शपथ ग्रहण करवाया गया।
इसके उपरांत छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज का प्रादेशिक निर्वाचन कार्यक्रम का आरंभ हुआ, जिसमें सर्वसहमति से छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के प्रदेशाध्यक्ष-सुरेन्द्र पटेल (भटगांव), प्रदेश महासचिव- भूपेन्द्र पटेल (चपले, खरसिया), प्रदेश उपाध्यक्ष-कुंदे लाल पटेल (कोरबा), परमानंद पटेल (रायपुर), भगवती प्रसाद पटेल (बिलासपुर), प्रदेश कोषाध्यक्ष-व्यासनारायण पटेल, (सक्ति), प्रदेश सचिव-शिव पटेल, (लवन), प्रदेश संगठन सचिव-जीवन पटेल (मुंगेली), प्रदेश आडिटर-विजय पटेल (जांजगीर), प्रदेश संरक्षक-प्रेम पटेल (सक्ति), देवचरण पटेल (कसडोल), रामचंद्र पटेल (लवन), साधुराम दीवान (रायपुर), प्रदेश प्रवक्ता -रामकुमार पटेल (पूर्व शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष), प्रदेश संयोजक – दुर्गा प्रसाद पटेल (बिलासपुर), छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष – प्रमोद पटेल (रायगढ़) सर्वसहमति से मनोनित हुए ।
Editor in Chief