Featuredकोरबा

कोरबा के राज कालिका मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, दो लाख के मुकुट और जेवरात कर दिए पार

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले की पुलिस को इन दिनों चोर चुनौती देते नजर आ रहे हैं। जिले और शहर में रोजाना चोरी की वारदाते हो रही हैं, जिससे पुलिस की रात्रि गस्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह अब भगवान के घर को भी नहीं बक्श रहे हैं।

ताजा मामला नगर पंचायत पाली से सामने आया है, जहां वार्ड क्रमांक एक मादन मुख्य मार्ग स्थित राज कालिका मंदिर पर चोरों ने धावा बोला और मंदिर में विराजमान मूर्तियों से मुकुट और जेवरात लेकर फरार हो गए, इस दौरान चोर अपने साथ दान पेटी भी ले गए।

बता दें कि राज कालिका मंदिर में पंडित प्रमोद तिवारी रोज की तरह सोमवार की रात 9 बजे मंदिर के कपाट बंद कर घर चले गए थे, इसके बाद आज मंगलवार को सुबह जब वह मंदिर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था और दरवाजा खुला हुआ था। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो मंदिर के गर्भगृह का ताला भी टूटा हुआ था और गेट के पास में एक त्रिशूल पड़ा हुआ मिला। मंदिर के अंदर प्रवेश करने पर माता काली की प्रतिमा से मुकुट नथनी सहित अन्य देवी देवताओं के मुकुट आदि गहने गायब मिले, इसके अलावा मंदिर की दान पेटी भी अपने स्थान पर नहीं मिली।

मंदिर में चोरी का पता लगने के बाद मंदिर के पुजारी ने तत्काल पाली पुलिस को घटना की जानकारी दी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस चोर को पकड़ने के लिए स्निफर डॉग को बुलाया। इस दौरान मंदिर के आसपास सर्चिंग की गई, तब मंदिर के पीछे कुछ दूरी पर खाली दान पेटी मिली। मंदिर से चोरी हुए मुकुट और जेवरात की कीमत करीब 2 लाख रूपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें :  नक्सलियों का ऐसा खौफ कि शहीद जवान का उसके ही गांव में नहीं हो सका अंतिम संस्कार, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान: 24 घंटे में दूसरी बड़ी घटना, 17 सैनिकों की मौत

यह भी पढ़ें: FCI भर्ती 2024: खाद्य विभाग में 26010 क्लर्क, चपरासी पदों पर भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर मतदान आज, झारखंड में भी आखिरी चरण की वोटिंग; दांव पर कई क्षत्रपों का चुनावी भविष्य

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button