
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल में दिनांक 20 और 21 नवम्बर को दो दिवसीय पोषण जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकगण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठाये ।
न्यू कोरबा अस्पताल से डॉ. रिया दुबे को आमंत्रित किया गया था। डॉ. रिया दुबे ने अभिभावकों को बताया कि बच्चों को किस प्रकार का संतुलित एवं पौष्टिक आहार दें ताकि उनका सेहत ठीक रहें और उनका रूचि संतुलित एवं पौष्टिक आहार खानें में लगे। उन्होनें कहा कि आज के बच्चे जंक फूड को अधिक पसंद करते हैं लेकिन माता-पिता ही इन सबसे दूर कर उन्हें पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक कर सकते हैं। बच्चों को सुबह उठकर सैर के लिए प्रेरित करें, लेकिन उससे पहले माता-पिता को स्वयं सैर करना चाहिए।
इस अवसर पर अभिभावकों के साथ स्कूल के प्राचार्य डॉ. सुनील जेम्स, किड्जी कोऑर्डिनेटर श्रीमती रूपसी त्रिपाठी और सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।

Editor in Chief