
उत्तरप्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी सरकार मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप कार्यक्रम के तहत छात्रों को 40 हजार महीना देगी।इसके लिए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन किया जा रहा हैं।
खबर के अनुसार पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि आवेदन के लिए छात्रों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थानों या विश्वविद्यालयों से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक व उच्च शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए, तभी आप आवेदन के पात्र होंगे।
बता दें की प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए शोधार्थियों को पारिश्रमिक और क्षेत्र भ्रमण के लिए प्रति माह 40 हजार रुपये मिलेंगे। चयनित शोधार्थी की संबद्धता एक साल के लिए रहेगी। इसको लेकर विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप कार्यक्रम में बीबीए, एमए, एमफिल, पीएचडी, टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, एमबीए-हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म एंड ट्रैवल, पीजी डिप्लोमा-ट्रैवल एंड टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, पर्यटन व पुरातत्व में डिग्री या डिप्लोमा धारक को वरीयता दी जाएगी।
आवेदन के लिए वेबसाइट : uptourism.gov.in
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 अगस्त 2024
यह भी पढ़ें: अपने मृत बच्चे पर रोती रही मदर डॉग, दफनाने से लगी रोकने, वीडियो देखकर आपकी भी नम हो जाएंगी आंखें
यह भी पढ़ें: जापान में भारत के नाम पर अपना पेट पाल रहे पाकिस्तानी, देखें वीडियो