
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा अशोक वाटिका में “वर्ल्ड मैडिटेशन डे” मनाया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा नगर निगम के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, कोरबा क्षेत्रीय परियावरण अधिकारी श्री परमेन्द्र पाण्डेय जी, आयुष विभाग कोरबा से डॉ. पवन मिश्रा एवं डॉ. राजकुमार, डॉ. के.सी. देबनाथ, योगेश जैन अध्यक्ष जिला कॉमर्स एसोसिएशन, ब्रह्मकुमारिस कोरबा की संचालिका बी. के रुक्मणि दीदी साथ ही बी.के. बिंदु दीदी एवं बी. के. विद्या दीदी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर किया गया | राजकिशोर जी ने कहा की दीदी जी कही हुए बातो को हमे अपने अन्दर हमे धारण कर प्रति दिन 20 मिनट्स मैडिटेशन जरुर करना चाहिये।
इस अवसर पर बी. के बिंदु दीदी ने कहा की मैडिटेशन का हमारे जीवन में बहुत महत्व है बिना ध्यान के जीवन उत्तम नहीं बन सकता है | परमेन्द्र पाण्डेय जी ने कहा हम अपने समय को अच्छे रीति उपयोग न कर पाने के कारण अपने आप के लिए समय नहीं निकाल पा रहे है और खुद पर ध्यान नहीं दे पा रहे और साथ ही हम परमात्मा से भी दूर होते जा रहे है। योगेश जैन जी ने कहा की ब्रह्मकुमारिस संस्था में लोग शांति के तलाश में आते है और में दीदी लोग से गुजारिश करूँगा की प्रति दिन आके अवस्य यहाँ मैडिटेशन कराये |
डॉ. देबनाथ जी ने कहा कि आजकल के युवाओ को मैडिटेशन का मतलब ही नहीं पता उन्हें इसकी जानकारी होने की अति आवश्यकता है क्यों की आज कल के दिनचर्या में युवाओ को मैडिटेशन जरुरी है। बी.के. रुक्मणि दीदी जी ने अपने आशिर बचन देते हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद् व्यापन किया और सभी को एक बार राजयोग का सिखने के लिए आमंत्रित किया | अंत में बी. के विद्या दीदी ने सभी को मैडिटेशन द्वारा शांति की अनुभूति करायी तपञ्चात सभी को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रतिज्ञा करायी गयी |
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी एवं संस्था से जुड़े भाई बहने लगभग 300 लोगो की उपस्थिति रही | साथ ही बी.के. विद्या बहन द्वारा ईगल विज़न स्कूल के स्टूडेंट्स को भी वर्ल्ड मैडिटेशन डे पर मैडिटेशन कराया गया एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट करना भी सिखाया |

Editor in Chief