छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: इतवारी बाजार स्थित गायत्री मंदिर परिसर में 7 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की लोकमान्य तिलक चित्रा टॉकीज शाखा द्वारा विजयादशमी उत्सव और संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पथ संचलन निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में शामिल हुए। पथ संचलन की शुरुआत चित्रा टॉकीज परिसर से हुई ।
पथ संचलन के दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के जयघोष सुनाई दिए। साथ ही लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया ।


ये पथ संचलन पुरानी बस्ती और दुरपा रोड से मुख्य मार्ग होते हुए इतवारी बाजार कोरबा स्थित गायत्री मंदिर परिसर पहुंची जहां अतिथियों ने सभा को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश की सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी चेतना का प्रतीक है।


पिछले सौ वर्षों में संघ ने समाज सेवा, राष्ट्र निर्माण और सांस्कृतिक एकता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। संघ अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है। आज का दिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि आत्मचिंतन का भी है कि हम भारत माता की सेवा में अपना योगदान कैसे दे सकते हैं।

इस मौके पर संघ के विभिन्न प्रखण्डों के कार्यकर्ता और स्वयंसेवक बड़ी संख्या में शामिल हुए । कार्यक्रम का समापन संघ के गीतों के साथ सम्पन्न हुआ ।

Editor in Chief






















