छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ में इस समय मौसम सुहाना बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं, वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश से नदी, नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने रायगढ़, बालोद और मोहला मानपुर में रेड अलर्ट जारी कर दी हैं। इसके अलावा बीजापुर, नारायणपुर समेत कई जिलों में यलो अलर्ट जारी की है। इतना ही नहीं धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी की है।
आपको बता दें कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई नदी और नाले उफान पर है, तो कहीं बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग लगातार चेतावनी दे रहा है। इसी बीच विभाग ने फिर कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ज्ञात हो कि प्रदेश में 1 जून से अब तक 336.3 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक रायगढ़ जिले में सर्वाधिक 473.5 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 153.0 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा में 259.8 मि.मी., सूरजपुर में 403.9 मि.मी., बलरामपुर में 449.5 मि.मी., जशपुर में 421.5 मि.मी., कोरिया में 375.8 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 295.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।
रायपुर जिले में 304.0 मि.मी., बलौदाबाजार में 291.4 मि.मी., गरियाबंद में 293.9 मि.मी., महासमुंद में 303.8 मि.मी. और धमतरी में 303.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। बिलासपुर में 322.0 मि.मी., मुंगेली में 348.3 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 345.8 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 433.6 मि.मी., सक्ती में 380.3 मि.मी. कोरबा में 436.0 मि.मी. और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 324.6 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है।
दुर्ग जिले में 272.7 मि.मी., कबीरधाम में 231.1 मि.मी., राजनांदगांव में 250.5 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 466.9 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 238.4 मि.मी., बालोद में 316.0 मि.मी. और बस्तर जिले में 436.6 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड हुई है। कोंडागांव में 262.4 मि.मी., कांकेर में 359.2 मि.मी., नारायणपुर में 314.0 मि.मी., दंतेवाड़ा में 394.7 मि.मी., सुकमा में 204.2 मि.मी. और बीजापुर में 429.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।

Editor in Chief