छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: देवांगन समाज के लिए गौरव का क्षण है, जब समाज का अपना भवन अब लोकार्पण के लिए तैयार है। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम कल रविवार, 8 जून को प्रातः 11:00 बजे, वार्ड क्रमांक 28, मिनीमाता कॉलेज के पीछे आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन जी रहेंगे। वहीं,कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा महापौर एवं लोकप्रिय जननेत्री श्रीमती संजू देवी सिंह राजपूत जी करेंगी।विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप देवांगन जी की भी उपस्थिति रहेगी।
इस भवन का निर्माण माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के मार्गदर्शन एवं कोरबा के लाडले विधायक तथा प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन जी के नेतृत्व में विधायक निधि द्वारा यह भवन का निर्माण संभव हो पाया है। यह भवन समाज की एकता, आत्मबल और विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
यह भी पढ़ें: सीबीएसई स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगा राज्य खेलों में मौका, SGFI का बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें: प्रसूता की मौत का मामला: कलेक्टर के निर्देश पर निजी अस्पताल श्वेता हॉस्पिटल की जाँच हेतु जॉंच दल का गठन

Editor in Chief