Featuredखेल

T20 WC 2024: सेमीफाइनल में इन 4 टीमों की जगह लगभग पक्की, बाकी 4 पर मंडराया खतरा

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: टी20 विश्व कप में सुपर-8 के मैचों का रोमांच बढ़ता जा रहा है। सुपर-8 की सभी आठ टीमें अभी तक अपने-अपने 1-1 मैच खेल चुकी है। सुपर-8 में सभी टीमों को 3-3 मैच खेलने हैं लेकिन एक-एक मैच के बाद से ही अब सेमीफाइनल की तस्वीर काफी हद तक साफ होती दिखाई दे रही है।

अब चार टीमों पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, जबकि इन चार टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।

सेमीफाइनल में जा सकती है ये 4 टीम

सुपर-8 में सभी 8 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है, जबकि दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और यूएसए की टीम शामिल है। इन सभी टीमों में से भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम अपना-अपना पहला मैच जीत चुकी है। इन सभी टीमों का नेट रनरेट भी काफी अच्छा है। अब इन टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

ये 4 टीम हो सकती है बाहर

सुपर-8 में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और यूएसए की टीमें अपना-अपना पहला मैच हार चुकी हैं और इन सभी टीमों का नेट रनरेट भी काफी खराब हो गया है। इसके अलावा इन सभी टीमों के अगले मैच अपने से मजबूत टीमों के साथ है, ऐसे में इन टीमों के सामने जीत हासिल करने की काफी बड़ा चुनौती होगी। सुपर-8 के मैचों के बाद इन 8 टीमों में से 4 टीमें ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाएगी।

यह भी पढ़ें :  प्रेमिका या पत्नी दे खुदकुशी कर फंसाने की धमकी...तो घबराएं नहीं, शीघ्र उठाएं ये कानूनी कदम

यह भी पढ़ें: हिन्दू छात्र -छात्राओं को मुस्लिम बनने के लिए प्रेरित करता था प्रोफेसर, मुस्लिम छात्रों में हिन्दू छात्राओं का नम्बर बांटने का भी आरोप, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योगाभ्यास में शामिल नहीं हुए कलेक्टर-एसपी, क्षेत्रीय विधायक का फूटा गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने किया पटवारियों के तबादलों के आदेश को निरस्त, सामने आई ये बड़ी वजह…

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button