
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा सिविल लाइन थाने में लंबित शिकायतों एवं प्रकरणों की गहन समीक्षा करी गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी मामलों के शीघ्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि कुछ मामलों में अनावश्यक विलंब और कार्य में लापरवाही बरती गई है। कार्यवाही में कोताही बरतने पर सहायक उपनिरीक्षक के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की गई, वहीं थाना प्रभारी से भी संबंधित मामलों में लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि एएसआई द्वारा लंबित रखी गई शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही कर प्राथमिकी दर्ज की जाए।
इन निर्देशों के पालन में थाना सिविल लाइन में तीन प्रकरणों में एफआईआर की गयी दर्ज
1. अपराध क्रमांक 190/25 — धारा 331(2), 296, 351(2), 115(2), 74, 3(5) BNS
2. अपराध क्रमांक 191/25 — धारा 296, 351(2), 3(5) BNS
3. अपराध क्रमांक 192/25 — धारा 303(2) BNS
श्री तिवारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित, गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें: अज्ञात बदमाशों ने सप्ताहभर में दो दुकानों में कर दी आगजनी, व्यापारियों में दहशत का माहौल
यह भी पढ़ें: हत्यारा पति लोरमी से गिरफ्तार, वारदात के बाद अपने एक बच्चे को लेकर हो गया था फरार
यह भी पढ़ें: बेटी से रेप के आरोप में जेल की सजा काट रहा था पिता, कोर्ट को मिले ऐसे सबूत कि पलट गई पूरी कहानी