Featuredछत्तीसगढ़

अज्ञात बदमाशों ने सप्ताहभर में दो दुकानों में कर दी आगजनी, व्यापारियों में दहशत का माहौल

छत्तीसगढ़
भाटापारा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के भाटापारा में असामाजिक तत्वों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीती रात को शहर थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित एक चाय की दुकान को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया।

वहीं कुछ दिन पहले ही गन्ने की एक दुकान को भी इसी तरह जला दिया गया था। लगातार हो रही घटनाओं से व्यापारियों और आम नागरिकों में भय का माहौल है।

चाय दुकान के संचालक अनूप दुबे ने बताया कि, वह रात करीब 10 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और अंदर आग लगी हुई थी। उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दुकान में रखा काफी सामान जल चुका था। सप्ताहभर के भीतर शहर थाना से कुछ ही दूरी पर दो दुकानों में आगजनी की घटनाओं ने पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

व्यापारियों ने कार्रवाई की मांग

नागरिकों ने कहा कि, अगर पुलिस की गश्त सक्रिय होती, तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता था। व्यापारी वर्ग ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल शहर में दहशत का माहौल है। व्यवसाय की सुरक्षा को लेकर व्यापारी वर्ग चिंतित हैं। लगातार हो रही वारदातों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें पुलिस का भी कोई भय नही ।

यह भी पढ़ें :  मिमोह चक्रवर्ती पहली बार हॉरर कॉमेडी फिल्म "ओय भूतनी के" में आएंगे नज़र

यह भी पढ़ें: हत्यारा पति लोरमी से गिरफ्तार, वारदात के बाद अपने एक बच्चे को लेकर हो गया था फरार

यह भी पढ़ें: नहर में बहे 5 लोगों में से 3 की मिली लाश, 2 अन्य की तलाश जारी

यह भी पढ़ें: प्रकाश इंडस्ट्रीज फर्नेस ब्लास्ट मामले में हादसे की जांच के बाद प्लांट प्रबंधक सहित 2 के खिलाफ एफआईआर दर्ज, गंभीर रूप से घायलों को भेजा गया हैदराबाद

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button