स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम आदर्श महाविद्यालय कोरबा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर इंडक्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, कोरबा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर इंडक्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय में अध्ययनरत प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों तथा नव-नियुक्त अतिथि प्राध्यापकों के लिए रखा गया था। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एन.ई.पी 2020 की अवधारणा, संरचना तथा उनके शैक्षणिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों से अवगत कराना था।

IMG 20251129 WA0071

कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय की संस्था प्रभारी एवं एन.ई.पी. समन्वयक डॉ. डेज़ी कुजूर के स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मुख्य विशेषताओं, उद्देश्यों और दिशा-निर्देशों पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात् सुश्री दिव्या पटेल सहायक प्राध्यापक, अंग्रेज़ी के द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक संरचना, कोर्स क्रेडिट प्रणाली, उपस्थिति नियम, आंतरिक मूल्यांकन तथा परीक्षा प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

सुश्री पूजा सिंह, सहायक प्राध्यापक, रसायन विज्ञान ने आंतरिक मूल्यांकन, परीक्षा प्रणाली एवं परिणाम विश्लेषण पर प्रस्तुति दी।

IMG 20251129 WA0070

कार्यक्रम में अतिथि व्याख्याता नुपिता सेन यादव, शैलेश माहेश्वरी , आशिया खान, मधु यादव सहित नव-नियुक्त अतिथि व्याख्याता हेमंत कुमार , गणित तथा पूनम साहू भौतिक शास्त्र की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं नव-नियुक्त अतिथि प्राध्यापकों को NEP 2020 के उद्देश्यों, संरचना और उसके प्रभावों के बारे में व्यापक समझ प्रदान की। साथ ही उनके समस्त प्रश्नों और शंकाओं का समाधान भी किया गया। महाविद्यालय द्वारा इंडक्शन कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शिखा शर्मा ने एन.ई.पी. 2020 को समझने और आत्मसात करने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन की आवश्यकता बताई जिससे विद्यार्थी और शिक्षक लाभान्वित हों।

यह भी पढ़ें :  शादी से ठीक पहले अपने होने वाले दामाद संग फरार हुई सास, ताकती रह गई दुल्हन बनने वाली बेटी !

यह भी पढ़ें: अपने खेत की रखवाली कर रहे किसान दंपति को हाथियों ने उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में भारी दहशत

यह भी पढ़ें: कूरियर कंपनी की आड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा, दिल्ली तक भेजी जा रही थी लड़कियां

यह भी पढ़ें: OMG: पतंजलि घी का सैंपल लैब टेस्ट में फेल, खाद्य विभाग ने लगाया इतने लाख का जुर्माना, कहा- स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है पतंजलि घी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -