खंडवा/स्वराज टुडे: महाराष्ट्र के खंडवा जिले में नकली नोटों के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। जावर थाने के ग्राम पैठिया में मौजूद एक मदरसा परिसर में किराए के कमरे में भारी मात्रा में फर्जी नोटों का जखीरा पकड़ा गया। मौके से करीब बारह लाख रुपये के नकली नोट की बरामदगी हुई है। वहीं कुल बरामदगी सोलह लाख रुपये से अधिक पहुंचने का अनुमान है
महाराष्ट्र में कार्रवाई से मदरसे की खुली पोल
यह मामला तब सामने आया, जब मालेगांव (महाराष्ट्र) पुलिस ने पैठिया मस्जिद के इमाम जुबेर पिता अशरफ अंसारी को उसके एक साथी के साथ दस लाख रुपये के नकली नोटों सहित गिरफ्तार किया। जुबेर मूल रूप से बुरहानपुर के हरिपुरा का निवासी है पैठिया स्थित मदरसे के ऊपर किराए के मकान में रहता था
खंडवा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
मालेगांव पुलिस से सूचना मिलने पर खंडवा पुलिस ने तत्काल पैठिया में छापा मारते हुए संदिग्ध स्थान की तलाशी ली। यहां से नकली नोटों के कई बंडल जब्त किए गए। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस अधिकारी बल बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।
नोटों की गिनती जारी, बड़े नेटवर्क की तलाश
पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक बारह लाख रुपये के नोट गिने जा चुके हैं शेष नोटों की गिनती जारी है। बरामदगी सोलह लाख रुपये से अधिक तक पहुंच सकती है। नकली नोट कहां छापे गए, किन राज्यों तक सप्लाई होती थी गिरोह में कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: ‘मुसलमानों के पूर्वज हिंदू थे’: मुस्लिम शख्स के इस बयान ने सोशल मीडिया पर मचा बवाल, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: NCERT का बड़ा फैसला, अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद, बदलेगा स्कूलों का सिलेबस

Editor in Chief























