पुसौर थाना में बहुचर्चित जातिगत उत्पीड़न मामले को लेकर समाज ने दिखाई सामाजिक एकजुटता

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
सारंगढ़/स्वराज टुडे: रायगढ़ जिले के पुसौर थाना अंतर्गत ग्राम ठाकुरपाली में हुये गैर अनुसूचित जाति के लोगो द्वारा अनुसूचित जाति के भगालु चौहान एवं उनके परिवार के साथ जातिगत गाली गलौज व मार पीट का मामले दिन ब दिन तूल पकड़ते जा रहा है। पीड़ित ने 14 मई को पुसौर थाना में रिपोर्ट दर्ज की और पुलिस ने उसी दिन गैरजमानती एवं अन्य धारा भी लगाया है। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी 20 दिन तक नही हुई।मामला समाज मे प्रदेश भर में आग की तरह फैल गया। समाज के लोग आक्रोश में रहे। आखिर कार समाज के दबाव के बाद पुलिस मामले में 3 जून को गैर जमानती धारा में आरोपीयो को पुलिस रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। बाद में फिर एट्रोसिटी एक्ट की धारा लगाया गया। वहीं कार्यवाही में विलंब एवं लापरवाही होने पर नाराजगी जताते हुए 5 मई को प्रदेश भर के गांडा जाति के सामाजिक कार्यकर्ताओ ने पुसौर थाना पहुंच कर त्वरित कार्यवाही एवं अन्य आरोपियों के नाम जोड़ने की मांग की है।

इस अवसर पर डॉ गोविंद चौहान, सुंदरदास कुलदीप,प्रदीप कुमार कुलदीप,गोपाल बाघे, गनपत चौहान, सुभाष चौहान, मोहन गंधर्व, अशोक चौहान,विशिकेशन चौहान, संकीर्तन नन्द,अमृत चौहान, परदेशी चौहान, चहेरालाल चौहान, खुशीराम चौहान, सनत कुमार चौहान, उजागर चौहान, त्रिनाथ चौहान, डिग्रिलाल चौहान, मनीलाल चौहान, घुराउ राम,कमलेश चौहान, अजित कुमार,देव् चौहान, अशोक चौहान, भानु प्रताप, दीपक,राधेश्याम चौहान, नित्यानंद, यशवंत, सीताराम चौहान, किशोर नन्द,धर्मेद्र चौहान, धजाराम, रणसिंह,रामसाय,फिखराम,शांतिलाल,उत्तम कुमार चौहान,के अलावा सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: किआ इंडिया के प्लांट से 20 करोड़ के इंजन की चोरी, CCTV से खुला राज… दो पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  थाने में घंटों बैठने के बाद भी पुलिस ने नाबालिग रेप पीड़िता की दर्ज नहीं की F.I.R. ; मायूस होकर घर लौटी और फिर लगा ली फाँसी

यह भी पढ़ें: गांव के लोगों के लिए मसीहा था दिव्यांग युवक, जब घर पहुंची CBI तो खुल गई सारी पोल

यह भी पढ़ें: इंजेक्शन लगते ही ICU में मरीजों की एक के बाद एक होने लगी मौतें, मचा हड़कंप, प्रशासन ने दिए जाँच के आदेश

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -