पार्षद युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम बाजपेयी ने कलेक्टर के नाम पी एम आवास कि स्वीकृति में गडबडी के सम्बंध में सौपा ज्ञापन
सारंगढ़/स्वराज टुडे – पार्षद युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम बाजपेयी ने कलेक्टर के नाम पी एम आवास कि स्वीकृति में गडबडी के सम्बंध में सौपा ज्ञापन और योजना बनाकर अधिक से अधिक आमजनों के लाभ हो ऐसा योजना बनाने किया निवेदन ।
शुभम बाजपेई ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में 948 आवेदन भेजने के बाद भी महज 20 आवेदन की ही स्वीकृति प्राप्त हुई जिससे आमजन भटकने को मजबूर है जिससे आमजन शासन की योजना के लाभ से वंचित रह गए है।

Editor in Chief