Featuredकोरबा

सर्व समाज द्वारा 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ अंबेडकर की भव्य जयंती मनाने बैठक सम्पन्न

सर्व समाज द्वारा बालको नगर में 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ अंबेडकर की भव्य जयंती मनाने तथा मा.मुख्यमंत्री सहित अनेक मंत्रियों को आमंत्रित करने का निर्णय

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा-बालकोनगर/स्वराज टुडे: बालको नगर में मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा कार्यालय में दिनांक 12/03/2025 को संविधान सुरक्षा सत्संग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत रत्न डॉ बाबा साहब अंबेडकर की 135 वी जयंती समारोह को बालको नगर में विशाल रूप से मनाने तथा बुनियादी सुविधाओं एवं रोजगार आदि की समस्याओं के समाधान हेतु रख गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल ऋषिकर भारती ने की तथा संयोजन हम होंगे कामयाब के संयोजक सुनील सुना एवं मोर्चा के जिला संयोजक क्रांति कुमार साव ने किया।

बैठक में सर्व समाज की 200 सदस्यों की संयुक्त आयोजन समिति के गठन का करने एवं विशाल जयंती समारोह करने का निर्णय लिया गया।कार्यक्रम में अध्यक्ष द्वारा सुनील सुना को आयोजन समिति का संयोजक घोषित किया सभी प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान किए।

उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने वक्तव्य दिए, जिनमें मुख्य रूप से प्रदेश सचिव उपेंद्र राठौर,महिला विंग की प्रदेश सचिव स्मृति जॉन,बालको अध्यक्ष प्यारेदास महंत ,संभागीय सचिव निर्मल चंद्र कसार,जिला उपाध्यक्ष तारा सोनी,बालको सचिव बरत दास महंत,वरिष्ठ सदस्य बिसंभर लाऊत्रे सचिव संतोषी कुर्रे,फूलबाई महंत,सुरेश सेवित,कु. मीरा महंत,चित्रलेखा के साथ अनेकों पदाधिकारियों ने उपस्थिति देकर आयोजन को भव्य रूप देने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें: लव मैरिज के 22 दिन बाद दूल्हा-दुल्हन ने कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट पर लिख गए हैरान कर देने वाली बात

यह भी पढ़ें: यहां 2 घंटे हिंदू नहीं खेलेंगे होली, जारी रहेगी जुमे की नमाज : मुस्लिम मेयर का फरमान

यह भी पढ़ें: आग की वो लपटें और अनहोनी का डर…150 सालों से सूनी है इस गांव की होली!

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button