Featuredछत्तीसगढ़

लैलूंगा : ढाप पंचायत के करोड़ों डकार गए सरपंच-सचिव, जांच आदेश भी 13 दिन से धूल फांक रहा; क्या रायगढ़ की पंचायत व्यवस्था मरणासन्न पर है?

Spread the love

छत्तीसगढ़
रायगढ़/स्वराज टुडे न्यूज: रायगढ़ जिले का एक छोटा सा गांव ‘ढाप’ अब पूरे प्रदेश के लिए आइना बन गया है – एक ऐसा आइना जिसमें सत्ता, सिस्टम और संवैधानिक संस्थाओं की लाचारी और मिलीभगत साफ दिखाई दे रही है। सरपंच सुखीराम पैंकरा और सचिव लोकनाथ नायक पर करोड़ों रुपये के सरकारी फंड की लूट का गंभीर आरोप है। लेकिन हैरत की बात ये नहीं कि घोटाला हुआ, हैरत इस बात की है कि जिनके जिम्मे न्याय था – वही अब चुप्पी साधे बैठे हैं।

जांच का आदेश आया -मगर कार्रवाई शून्य 

जिला पंचायत सीईओ रायगढ़ द्वारा 24 मार्च 2025 को आदेश जारी कर एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया था। लेकिन आज 6 अप्रैल है – 13 दिन बीत चुके हैं – ना जांच शुरू हुई, ना शिकायतकर्ताओं को इसकी जानकारी दी गई। ना दस्तावेज तलब हुए, ना गांव में कोई अधिकारी पहुंचा।

क्या जिला पंचायत खुद भ्रष्टाचार की रक्षा कवच बन चुकी है? 

अब यह सवाल तेज़ी से उठ रहा है कि क्या सरपंच-सचिव को जानबूझकर समय दिया जा रहा है ताकि वे कागज़ात छिपा सकें, घोटाले को धो डालें? क्या जांच सिर्फ एक ‘फॉर्मेलिटी’ बनकर रह गई है?

जांच टीम कागज़ों में कैद – ज़मीनी हकीकत गायब 

* उप-संचालक पंचायत, रायगढ़
* वरिष्ठ लेखा अधिकारी, जिला पंचायत
* जिला अंकेक्षक पंचायत, रायगढ़

इनमें से कोई भी जांच अधिकारी अब तक गांव में नहीं पहुंचा। गांव में सन्नाटा है और प्रशासनिक चुप्पी एक सुनियोजित पर्देदारी का संकेत दे रही है।

*ढाप के लोगों की सीधी हुंकार – “हम न्याय ख़रीदने नहीं देंगे!” :* गांववालों का कहना है कि- “अगर जांच का आदेश भी महज़ दिखावा है, तो फिर इस सिस्टम पर भरोसा कौन करे? जिला पंचायत का सीईओ क्या घोटालेबाजों का मैनेजर बन गया है?”

यह भी पढ़ें :  हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक पर उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कार्यकर्ताओं के साथ बांटी जीत की जलेबी

*अब सवाल सिर्फ भ्रष्टाचार का नहीं – बल्कि लोकतंत्र की हत्या का है :* अगर आदेशित जांच भी नहीं होती, और घोटालेबाजों को खुला मैदान दे दिया जाता है, तो यह व्यवस्था का आत्महत्या करना है।

“अगर सीईओ का आदेश ही मज़ाक बन जाए, तो फिर जिम्मेदार कौन है? घोटालेबाज या पूरी सरकारी मशीनरी?”

यह भी पढ़ें: पति ने पढ़ा लिखा कर काबिल बनाया, सरकारी नौकरी लगते ही बदल गए पत्नी के सुर, की ऐसी डिमांड कि पुलिस भी रह गयी हैरान

यह भी पढ़ें: हिंदुस्तान का कानून नहीं मानते हम….यूपी की मुस्लिम महिलाओं की बातें सुनकर माथा घूम जाएगा, देखें वीडियो..

यह भी पढ़ें: बिहार में भाजपा नेता की बेटी पर एसिड अटैक, घर की खिड़की से फेंका तेजाब

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button