Featuredखेल

अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जिले के प्रयांश , मोनिका , संदीप ,नितेश ने नेपाल में जीता स्वर्ण पदक…..

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन (एस.बी.के.एफ.) इंटरनेशनल गेम्स 2025 के द्वारा नेपाल के पोखरा मे रंगशाला स्टेडियम में 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक आयोजित 22 खेलो के महाकुंभ में कोरबा जिले के चार खिलाड़ियों का चयन पावरलिफ्टिंग में हुआ था। इस चैंपियनशिप को इन्दु श्री ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा मेजबानी की गई थी यह नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल नेपाल के द्वारा समर्थित है तथा भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिनियम के तहत स्थापित है. इस चैंपियनशिप में

IMG 20250411 WA0031

जूनियर कैटिगरी U/23 प्रयांश सिंह कंवर बॉडीवेट 60 किलोग्राम ने पावरलिफ्टिंग में कुल योग 435 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक
सीनियर केटेगरी U/30 कु. मोनिका बॉडीवेट 60 किलोग्राम ने कुल योग 255 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक , जूनियर U/23 नितेश कुमार बरेठ बॉडीवेट 68 किलोग्राम ने कुल योग 455 कि.ग्रा. का भार उठाकर स्वर्ण पदक , जूनियर U/23 संदीप कुमार महतो कुल योग 395 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं.

इस प्रकार से बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर देश, राज्य , जिले का नाम रोशन किया ।

साथ ही जिन खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक मिला है उनकी आर्थिक स्थिति काफ़ी दयनीय है,नितेश के पिता जो एक श्रमिक है अपने मित्र से पैसे लेकर अपने पुत्र को यहा तक पहुँचाने में अपना योगदान दिया है । संदीप महतो स्वयं प्राइवेट सिक्योरिटी का काम करके एवं मित्रो से पैसे लेकर अपना फ़ीस जमा किये है ।साथ ही मोनिका जो स्वयं प्राइवेट कंप्यूटर वर्क करके अपने खेलने की इच्छा को पूरा करने के लिए अपने परिवार के सदस्यों से फीस के लिए सहायता ली । ये सभी खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर चुके है ।

यह भी पढ़ें :  विकलांग जनों की सेवा हेतु हम हमेशा तैयार- हितानंद

खेलो के इस महाकुंभ में भारत के अलावा नेपाल ,भूटान ,श्रीलंका ,पाकिस्तान, दुबई , म्यांमार , अफगानिस्तान ने हिस्सा लिया था. आयरन खेलों के पावरलिफ्टिंग की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य ने अपना दबदबा बना कर रखा है.

IMG 20250411 WA0029

(एस.बी.के.एफ.) के संस्थापक एवं अध्यक्ष पंकज गावले भारतीय टीम के कोच हरिनाथ, भारतीय टीम कोच उत्तम साहू, भारतीय टीम कोच शीतलेश, भारतीय टीम कोच दीपक सिदार , श्रीमती हेमलता ,रोहन, समीर, विनोद कुमार एवं समस्त गिव फिटनेस टीम ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी .

*संतोष पटेल की रिपोर्ट*

यह भी पढ़ें: अगस्त्य मुनि आश्रम में हिन्दू बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे, फिर एक मुस्लिम लड़की ने अपनाया सनातन धर्म, पुलिस से मांगी सुरक्षा

यह भी पढ़ें: फर्जी फ्लाइट टिकट बुकिंग रैकेट का भंडाफोड़, सस्ते टिकट के लालच में फंसे अनेक लोग

यह भी पढ़ें: जेल के बाथरूम में महिला कैदी ने लगाई फांसी, 2 दिन पहले ही आई थी जेल, परिजनों का फूटा गुस्सा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button