नई दिल्ली/स्वराज टुडे: इस भर्ती में कुल 14 पद हैं.ये पद मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, पटना, भोपाल, रांची, रायपुर, चेन्नई जैसे शहरों में स्थित दूरदर्शन, आकाशवाणी और CBS केंद्रों के लिए हैं.
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू या टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
प्रसार भारती को यह अधिकार होगा कि वह जरूरत के अनुसार चयन प्रक्रिया तय करे. इंटरव्यू के लिए आने-जाने का खर्च उम्मीदवार को खुद उठाना होगा.
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBA या MBA (Marketing) या PG Diploma in Management/Marketing होना जरूरी है. इसके साथ ही कम से कम 1 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए. जिन लोगों को मीडिया कंपनियों में डायरेक्ट सेल्स का अनुभव है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. उम्र की गिनती नोटिफिकेशन की तारीख से की जाएगी.
यह नौकरी पूरी तरह संविदा यानी कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. शुरुआत में नियुक्ति दो साल के लिए की जाएगी, जिसे अच्छे प्रदर्शन पर आगे बढ़ाया जा सकता है.

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को वेबसाइट avedan.prasarbharati.org पर जाना होगा. वहां “Marketing Executive” वाले विकल्प पर Apply Now पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. मोबाइल नंबर डालने के बाद OTP आएगा, जिससे लॉगिन पासवर्ड मिलेगा. इसके बाद लॉगिन करके पूरा फॉर्म भरना होगा और सबमिट करना होगा.

Editor in Chief






