मध्यप्रदेश
भोपाल/स्वराज टुडे: पाकिस्तानी सेना के पक्ष में सोशल मीडिया पोस्ट करने पर मध्य प्रदेश में एक सरकारी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने यह कड़ी कार्रवाई की है.
दरअसल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहतवाड़ा की टीचर शहनाज परवीन के अकाउंट से की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गई थी. इसमें पाकिस्तान का पक्ष दिखाया गया था. इस मामले के सामने आने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया.
शिक्षा विभाग का कहना है कि शहनाज परवीन ने अपनी पोस्ट के जरिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता का उल्लंघन किया, जिसे कदाचार मानते हुए यह निर्णय लिया गया. यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट शेयर करने के खिलाफ शिक्षा विभाग की सख्त नीति को दर्शाती है.
दरगाह आला हजरत कमेटी ने मुस्लिम नौजवानों से की ये अपील
उधर बरेली के दरगाह आला हजरत से जारी पैगाम में कहा गया है कि दुश्मन देश की हिमायत, तारीफ करना, उसकी बातों और उसके पैगाम का आदान-प्रदान करना, यह सब जुर्म के दायरे में आता है। इसलिए मुस्लिम नौजवान पाकिस्तान से संबंधित कोई भी सामग्री या पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा न करें।जिससे संबंधित कानून की बहुत सी संगीन धाराएं हैं, जिनके तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमे दर्ज होते हैं। इसलिए मुस्लिम नौजवानों से अपील है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल इस समय बहुत खतरनाक है। इस वक्त सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से परहेज करें या फिर कोई चीज शेयर भी करें तो खूब अच्छी तरह देख लें कि उसमें कोई गैरकानूनी बात तो नहीं।
यह भी पढ़ें: बेटी की हत्या का खौफनाक इंतकाम, पिता ने आरोपी के बाप को बेरहमी से उतारा मौत के घाट
यह भी पढ़ें: वेस्ट यूपी का यह युवक निकला ISI एजेंट, कर रहा था ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सेना की जासूसी, जानिए कैसे हुआ खुलासा

Editor in Chief