
छत्तीसगढ़
धमतरी/स्वराज टुडे: प्रार्थी रोहित सिन्हा एवं लगभग 50 अन्य किसानों द्वारा थाना अर्जुनी जाकर दुर्गेश कठोरिया पिता लक्ष्मण कटोरिया निवासी ग्राम भवरमरा, जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ )के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई गयी थी कि दुर्गेश कठोरिया द्वारा अधिक कीमत पर धान बेचने के नाम पर सभी किसानों से कुल 7 करोड़ 73 लाख की धोखाधड़ी कर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया और वह वर्तमान में फरार हो गया है।
आरोपी के खिलाफ पहले से भी है अपराध दर्ज
किसानों द्वारा दुर्गेश कठोरिया के बारे में पतासाजी की गई तब पता चला कि उसके द्वारा पूर्व में भी जिला बालोद, राजनांदगांव ,गरियाबंद बालाघाट में भी इस प्रकार ठगी की घटना को कारित किया गया है। इस मामले में राजनांदगांव के बसंतपुर थाना में भी 302/17u/s 420;34 ipc का अपराध पूर्व से दर्ज है। जिस पर सभी किसानों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना अर्जुनी में लिखित शिकायत दी। जिस पर थाना अर्जुनी में अपराध का क्रमांक 47/25 रजिस्टर किया गया था।
31 मार्च को आरोपी दुर्गेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी दुर्गेश कठोरिया को दिनांक 31/03/25 को सायं 4:20 गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया गया था। शाम 6:00 बजे पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी को थाना लाया गया जहां अचानक उसका स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टर के द्वारा आरोपी को मृत घोषित किया गया, जिस पर थाना कोतवाली में मर्ग कायम कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
थाना प्रभारी किए गए सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक इस मामले में थाना प्रभारी सनी दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है । सूत्र बताते हैं कि उनका निलंबन अनुचित है । इसमें उनका कोई दोष नहीं है। आरोपी को किसी भी तरह से शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टर ने आरोपी की मौत को प्राकृतिक यानी हार्ट अटैक से मौत होना बताया है । ऐसे में थाना प्रभारी का निलंबन समझ से परे है।
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के आरोपी पास्टर बजिंदर सिंह को कोर्ट ने सुनाई ताउम्र कैद की सजा, पीड़िता ने जताई खुशी

Editor in Chief