उत्तरप्रदेश
सहारनपुर/स्वराज टुडे: यूपी के सहारनपुर में सड़क पर चिपका पाकिस्तानी झंडा स्कूटी से जा रही 11वीं की छात्रा के लिए मुसीबत बन गया है। छात्रा को स्कूल से ही निष्कासित कर दिया गया है। मामला गंगोह थाना क्षेत्र का है।
गंगोह कस्बे में मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हिन्दू व छात्र संगठन ने प्रदर्शन कर अलग तरह का विरोेध किया था। एक दिन पहले कुछ लोगों ने पाकिस्तान के झंडे को बीच सड़क पर चिपकाया था। इसके ऊपर से लगातार वाहन गुजर रहे थे। जब उक्त छात्रा वहां से गुजरी तो झंडे को देखकर उसका पाकिस्तानी प्रेम जाग उठा। वह अचानक रुक गई और झंडे को उखाड़ने की कोशिश की। हालांकि वह सफल नहीं हो सकी। तभी किसी ने इसका वीडियो बना लिया।
https://x.com/yogeshhindustan/status/1917599504116900188?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1917599504116900188%7Ctwgr%5E4ac81262aadc67cbd89430e9b74bdb19a162fbd9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.test.in%2F
इसके बाद छात्रा वापस अपनी स्कूटी से अपने गंतव्य की ओर चली गई। सब कुछ 12 सेकेंड के अंदर ही हो गया। किसी ने 12 सेकेंड का ये वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल हुआ तो झंडा चिपवाने वाले हिन्दूवादी संगठनों में रोष फैल गया। बुधवार को हिंदू संगठनों के लोगों ने स्कूल पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया।
क्रांतिसेना के जिला प्रमुख नीरज रोहिला ने प्रतिनिधिमंडल के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य से मिलकर विरोध जताया और ज्ञापन दिया। उन्होंने छात्रा के इस कृत्य को देशद्रोह बताते हुए छात्रा को तत्काल कॉलेज से निष्कासित करने की मांग की। प्रधानाचार्य ने इन लोगों के आक्रोश और मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रा को तत्काल कॉलेज से निष्कासित कर दिया।
यह भी पढ़ें: एक लाख के इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र का यूपी पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर, पढ़िए पूरी खबर
यह भी पढ़ें: कार की छत पर सवार होकर स्टंट करने वाले बिगड़ैल नवाबों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश

Editor in Chief