छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में मातृशक्ति और युवाओं सहित ५०० से अधिक लोग सम्मिलित हुए जिसे मा. जिला संघचालक डाक्टर विशाल उपाध्याय और क्रिड़ा भारती के प्रांत संगठन मंत्री आदरणीय कौशलेंद्र जी ने संबोधित किया। युवा सम्मेलन के उपरांत जिले के विभिन्न खंड और बस्तियों से आये १५० मोटरसाइकिल से ३०० लोग *श्रीराम श्रद्धा सेतु* कार्यक्रम के अंतर्गत बाइक से जा रहे अयोध्या धाम। जो १२ को अंबिकापुर, १३ को वाराणसी में रात्रि विश्राम करेंगे फिर १४ जनवरी, मकरसंक्रांति के सुअवसर पर पहुंचेंगे अयोध्या।

अपने साथ लगभग २ लाख रामनाम लेखन पुस्तिका, जिसमें आठ लाख लोगों ने लगभग ३ अरब ३४ करोड़ बार रामनाम का लेखन किया है उसे और अपने -अपने गांव से लाये एक -एक तिल का लड्डू लेकर जा रहे हैं । छत्तीसगढ़ कौशिल्या माता का धरती है और रामलला को यहां भांजा राम भी मानने की परंपरा है। इसलिए मकर संक्रांति को भगवान के ननिहाल से तिल का लड्डू लेकर जा रहे ये रामभक्त उसे और रामनाम लेखन साहित्य को प्रभु रामलला को समर्पित करेंगे।

विवेकानंद जयंती के अवसर पर कोरबा जिला द्वारा किया जा रहा यह एक साहसिक कार्यक्रम है जो यहां पहली बार हो रहा है। २०-२० वाहनों पर एक -एक वाहिनी और उनका एक वाहिनी प्रमुख बनाया गया है जो अपने -अपने वाहिनी को छोटे -छोटे टुकड़ियों में लेकर जा रहे हैं। वाहिनियां खंड और नगर सह बनाई गई है जिससे उनका ध्यान ठीक से रखा जा सके और उनके आने के उपरांत उन्ही सब के सामुहिक सहयोग से अपने -अपने खंड/नगर में युवा संगम करने में लाभदायक सिद्ध हो सके।
इस प्रकार के नवाचार को आधार बनाकर शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम को गति देने के उद्देश्य से कोरबा जिला (छत्तीसगढ़) में इस प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शासकीय महाविद्यालय कोरबा में युवा दिवस पर आत्महत्या रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यशाला आयोजित
यह भी पढ़ें: देर रात खिड़की से घुसा 18 साल का युवक, दुष्कर्म में नाकाम होने पर 34 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ले ली जान

Editor in Chief






