Featuredकोरबा

राम नवमीं के अवसर पर श्री राम मंदिर के निकट 108 कन्याओं को कराया गया कन्या भोज

छत्तीसगढ़
कोरबा-बालको नगर/स्वराज टुडे: बालको नगर में श्री राम मंदिर के निकट पिछले 4 वर्षों से संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन होता आ रहा है। जो कि इस बार 30 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित किया गया। कथा के आखिरी दिन दिनांक 6 अप्रैल को 108 कन्या भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां शहर भर से 108 कन्याओं को आमंत्रित कर आयोजन के संरक्षक हितानंद अग्रवाल एवं साथियों द्वारा कन्याओं का पैर धोकर, आलता लगाकर पूजन किया गया।

IMG 20250406 WA0060

आयोजन के दौरान हितानंद अग्रवाल के साथ सुमित तिवारी, लोकेश्वर चौहान, संजय साहू, मनोज भार्या, रमेश सोनी, पवन शर्मा, पाठक भैया, लखन लाल चंद्र, सुशील, लक्ष्मण, अर्चना रुणीजा, माहेश्वरी गोस्वामी, रेणु प्रसाद एवं बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे।

IMG 20250406 WA0058

यह भी पढ़ें :  अनामिका मर्डर केस: पति की तलाश में फलोदी पुलिस, गुस्साए परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button