हृदय रोगियों के लिए वरदान बना एनकेएच का कैथलैब, एक दिन में 46 मरीजों का उपचार, एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी से बची जिंदगियां

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एनकेएच में कैथलैब की सुविधा होने से जिले के हृदय रोगियों को अब बड़े शहरों जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं अपने ही शहर में उपलब्ध हो रही हैं। इससे मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की मजबूरी नहीं रह गई है और समय रहते उपचार मिलने से कई मरीजों की जान बचाना संभव हो सका है।
ठंड के मौसम में हृदय संबंधी बीमारियों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी क्रम में एक दिन में 46 से अधिक हृदय रोगी एनकेएच पहुंचे, जहां सभी को तत्काल इलाज उपलब्ध कराया गया। कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. एस.एस. मोहंती के नेतृत्व में आवश्यक जांच के बाद 4 मरीजों की एंजियोग्राफी तथा 2 मरीजों की एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक की गई। फिलहाल सभी मरीज स्वस्थ हैं और चिकित्सकीय निगरानी में हैं। एनकेएच में रायपुर के सुपर स्पेशलिस्ट डॉ. सतीश सूर्यवंशी, डॉ. एस.एस. मोहंती एवं डॉ. दीपक कुमार नियमित रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ये विशेषज्ञ हर माह 4 से 6 बार अस्पताल में विजिट करते हैं तथा आपात स्थिति में भी तुरंत पहुंचकर मरीजों का उपचार करते हैं।
एनकेएच ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने बताया कि कैथलैब शुरू होने से कोरबा और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को अब बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ रहा है। इससे समय और खर्च दोनों की बचत हो रही है, वहीं त्वरित इलाज मिलने से मरीजों की जान को होने वाले जोखिम में उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने बताया कि कार्डियोलॉजी विभाग में संचालित यह कैथलैब जिले की पहली ऐसी सुविधा है, जहां हृदय रोगों से संबंधित सभी अत्याधुनिक जांच और उपचार एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। एनकेएच की यह पहल कोरबा को चिकित्सा के क्षेत्र में नई पहचान दिला रही है और हृदय रोगियों के लिए जीवनदान साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें :  इस हिन्दू बाहुल्य इलाके में घर से ही नहीं निकले हिन्दू वोटर, जीत गई नागपुर हिंसा के आरोपी की बीवी अलीशा, मस्जिद से क्या ऐलान हुआ था ?

यह भी पढ़ें: ड्राइवर ने अपनी मालकिन का नहाते हुई बनाई अश्लील वीडियो, फिर दबाव बनाकर अपने साथी संग 2 महीने तक किया दुष्कर्म, शिकायत के बाद फरार हुए दोनों आरोपी

यह भी पढ़ें: इस हिन्दू बाहुल्य इलाके में घर से ही नहीं निकले हिन्दू वोटर, जीत गई नागपुर हिंसा के आरोपी की बीवी अलीशा, मस्जिद से क्या ऐलान हुआ था ?

यह भी पढ़ें: OMG: 50 साल से नहीं सोया ये शख्स, इन्हें चोट का भी नहीं होता अहसास, क्या कहता है मेडिकल साइंस ?

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -