Featuredदेश

‘मेरा पति नपुंसक, कह रहा जेठ से बनाओ संबंध’, मायावती की भतीजी ने सुनाई रोंगटे खड़े करने वाली दास्तां

छत्तीसगढ़
हापुड़/स्वराज टुडे: पूर्व सीएम मायावती की भतीजी ने कोतवाली क्षेत्र के बैंक कालोनी के ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि अतिरिक्त दहेज में फ्लैट व 50 लाख रुपयों की मांग कर विवाहिता को प्रताड़ित किया गया। पति के नपुंसक होने पर बच्चा पैदा करने लिए विवाहिता पर जेठ के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया गया।

जेठ व ससुर ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया। कोतवाली व एसपी से शिकायत के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। अब न्यायालय के आदेश पर नगर कोतवाली में विवाहिता के पति समेत सात नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

2023 में हुई शादी, सास है नगर पालिका अध्यक्ष

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में दिल्ली के इंदरपुरी साउथ क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि बसपा सुप्रीमो व पूर्व सीएम मायावती के भाई की बेटी हैं। 9 नवंबर 2023 को उसकी शादी हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के बैंक कॉलोनी के विशाल के साथ हुई थी।

उसकी सास पुष्पा देवी वर्तमान में हापुड़ नगर पालिका अध्यक्ष हैं। वहीं, ससुर श्रीपाल बसपा नेता हैं। शादी के कुछ समय बाद से ही पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, ननद शिवनी व मौसा ससुर अखिलेश ने अतिरिक्त दहेज में एक फ्लैट और 50 लाख रुपयों की मांग करनी शुरू कर दी।

मायावती से एक फ्लैट व 50 लाख रुपये लाने का बनाया दवाब

आरोपितों ने पीड़िता पर उसकी बुआ बसपा सुप्रीमो मायावती से एक फ्लैट व 50 लाख रुपये लाने का दबाव बनाया। विरोध पर आरोपित पीड़िता के साथ मारपीट करने लगे। शादी से पूर्व ही पति बॉडी बनाने के चक्कर में स्टेरायड के इंजेक्शन लगाता था। इस कारण पति नपुंसक हो गया।

यह भी पढ़ें :  जिला पंचायत कोरबा चुनाव के प्रथम चरण के परिणाम घोषित, रिटर्निंग अधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग ने विजयी प्रत्याशियों को सम्यक निर्वाचन प्रमाण पत्र किए प्रदाय

जिसके बाद वह पीड़िता से अलग रहने लगा। बच्चा पैदा करने के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता पर जेठ से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। 17 फरवरी 2025 की रात जेठ भूपेंद्र उर्फ मोनू व ससुर श्रीपाल सिंह ने पीड़िता को बेरहमी से पीटा। आरोपितों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया।

21 मार्च 2025 को पीड़िता ने की एसपी से शिकायत

किसी तरह आरोपितों के चंगुल से बच पाई। 18 मार्च 2025 को पीड़िता ने स्वजन को आपबीती सुनाई। जिसके बाद स्वजन उसकी ससुराल पहुंचे। पीड़िता को लेकर स्वजन कोतवाली पहुंचे मगर, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया। 21 मार्च 2025 को पीड़िता ने एसपी से शिकायत की।

फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। न्याय के लिए पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर उक्त सभी नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: ‘मेरे पूर्वज हिंदू थे, मैंने धर्म वापसी कर ली’…प्रेमी विजय से शादी कर सबीना बन गयी सुमन

यह भी पढ़ें: महज 23 साल की उम्र में हिंदू धर्म छोड़कर अपनाया इस्लाम, हिन्दू ज्योतिषी ने इस सुपरस्टार को दिया था मुस्लिम नाम

यह भी पढ़ें: आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की दर्दनाक मौत, वज्रपात होने से पहले देते हैं ये संकेत, समझ गए तो बच जाएगी जान

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button