
उत्तरप्रदेश
फर्रुखाबाद/स्वराज टुडे: ‘प्यार किसी धर्म का मोहताज नहीं’ इस बात को सच साबित करते हुए शबीना से सुमन बनी महिला चर्चाओं में है। प्यार के आगे धर्म की दिवार तोड़ते हुए सबीना सुमन बन गई और अपने प्रेमी विजय से शादी कर ली।
विजय के प्यार में सबीना ने इस्लाम तक छोड़ दिया और हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया। इतना ही नहीं दौरान महिला ने कहा कि मेरे पूर्वज हिंदू थे और मैंने धर्म वापसी कर ली। अब सबीना उर्फ़ सुमन और विजय की प्रेम कहानी सुर्ख़ियों में है। यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का है।
शादी नहीं हुई तो…
वहीँ सबीना से अपना नाम बदलकर सुमन रख लिया और कहा कि अगर वो विजय से नहीं मिलती तो वो आत्महत्या कर लेती। वो हिंदू धर्म अपनाकर विजय से शादी करके बहुत खुश है। दरअसल, विजय और लड़की की मुलाकात दिल्ली में हुई थी और तभी से दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। आज आखिरकार दोनों ने शादी कर ली।
ये है पूरा मामला
फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी विजय सिंह दिल्ली में रह कर काम करता था। वहां उसका प्रेम प्रसंग मुस्लिम युवती सबीना से हो गया। विजय सबीना को लेकर 8 महीने पहले दिल्ली से गांव आ गया और सबीना को अपने साथ रख लिया।
दरअसल, पिछले दिनों सबीना का विजय के परिवार से विवाद हो गया था। जिसके बाद सबीना और विजय थाने पहुँच गए। वहीँ फिर मामला सुलझाने के लिए पुलिस ने परिजनों को बुलाया। इसके बाद विजय के परिजन इस रिश्ते के लिए सहमत हो गए। मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई और फिर विजय और युवती की शादी करा दी गई। युवती की मर्जी के मुताबिक उसने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम सबीना से बदलकर सुमन रख लिया। इसके अलावा युवती से शादी करने के बाद विजय ने कहा कि, मैंने मुस्लिम युवती से प्यार किया और आज उससे शादी भी कर ली। वहीँ वो सबीना से सुमन बन गई है, उसने कहा कि हम बहुत खुश हैं।
यह भी पढ़ें: जघन्य अपराध की ओर महिलाओं के बढ़ते कदम…मानसिक विकृति या लाचारी ?

Editor in Chief