Featuredकोरबा

सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने किरण कुमार चौरसिया को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने किरण कुमार चौरसिया को स्वास्थ्य विभाग व स्व बिसाहूदास महंत मेडिकल कालेज का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। पिछले कार्यकाल में भी श्री चौरसिया सांसद प्रतिनिधि का दायित्व निभा चुके है।

अपनी नियुक्ति पर सांसद प्रतिनिधि किरण चौरसिया ने नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत व सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत , सूरज महंत का आभार जताते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण के लिए सांसद ज्योत्सना महंत की एक कड़ी का काम करते हुए अपनी जिम्मेदारियों पर खरा उतरने का पूरी ईमानदारी से प्रयास किया जाएगा।

बता दे कि लोकसभा के पिछले कार्यकाल में भी किरण चौरसिया को सांसद प्रतिनिधि की जिम्मेदारी दी गई थी। श्री चौरसिया इसके पूर्व में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के प्रवक्ता, युथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई) के कोरबा जिला अध्य्क्ष पद पर रह चुके है।

सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने पर किरण चौरसिया ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, हरीश परसाई, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज चौहान , उषा तिवारी का आभार जताया है। श्री चौरसिया को सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर उनके समर्थकों व शुभचिंतको में हर्ष जताया है।

यह भी पढ़ें: पति के शव से लिपट फुट-फुटकर रोई पत्नी, राज खुला तो परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन

यह भी पढ़ें: बेटी के नाम जमीन करने पर चिढ़ गया बेटा, मरने के बाद अंतिम संस्कार से इनकार, 22 घंटे पड़ी रही पिता की लाश

यह भी पढ़ें: देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने लॉज में मारा छापा, संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए दर्जनों जोड़े, लॉज मालिक फरार

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button