छत्तीसगढ़
गौरेला पेंड्रा मरवाही/स्वराज टुडे: जिले में लगातार सामने आ रही यूरिया खाद की कमी, जुआ-सट्टा के बढ़ते मामलों, तथा छत्तीसगढ़ शासन के एक कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप द्वारा एक शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही ने कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा तथा मंत्री का पुतला दहन किया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन से इन गंभीर समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने से खेती प्रभावित हो रही है जिससे किसान परेशान हो रहे है वही कालाबाज़ारी चरम पर हैं ,जिससे किसान दोहरी मार झेल रहे हैं
दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जिले में जुआ-सट्टा जैसे अवैध कार्य खुलेआम संचालित हो रहे हैं, जिससे सामाजिक ताना-बाना बिगड़ रहा है।इसपर रोकथाम हेतु १५ सितंबर तक समय दिया गया है ,रोकथाम नहीं होने पर ज़िले में उग्र चक्काजाम किया जायेगा।

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के एक मंत्री केदार कश्यप द्वारा कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट के विरोध में उनका पुतला दहन भी किया। कार्यकर्ताओं ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए संबंधित मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में निम्नलिखित प्रमुख मांगें की गईं:
• जिले में यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए
• जुआ-सट्टा जैसे अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए
• मंत्री द्वारा कर्मचारी से दुर्व्यवहार की निष्पक्ष जांच कर उचित दंड दिया जाए

इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें ज़िलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव,पूर्व विधायक डॉ के के ध्रुव,नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जालान,महामंत्री पुष्पराज ठाकुर, पवन केशरवानी,प्रशांत श्रीवाश,गुलाब सिंह राज,संतोष ठाकुर,तेज राजपूत,अवधेश गुर्जर,नीलेश साहू,शारदा पंसारी,गजमती भानु,विद्या राठौर,सुनीता तिमोथी,सहाना बेगम,मनोज साहू,मुद्रिका सर्राटी,निलेश गुर्जर,कमल राठौर,अनिल साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे!!
यह भी पढ़ें: Mahindra Thar Roxx खरीदने वालों की चांदी! GST कटने के बाद 1.43 लाख की छूट पर मिल रही SUV
यह भी पढ़ें: पति गया दुबई, पत्नी देवर से लगा बैठी दिल, फिर एक दिन आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दोनों, उसके बाद जो हुआ….

Editor in Chief






