
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: मुस्लिम समाज के पवित्र महीने रमजान में मुस्लिम समाज दिन और रात इबादतों में गुजार रहा है रमजान के इस मुकद्दस महीने में आज पुरानी बस्ती कोरबा में इत्तीहात कमेटी द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे कोरबा की नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर नवनिर्वाचित पार्षद एवं जिला मंत्री नरेन्द्र देवांगन पार्षद अब्दुल रहमान टामेश अग्रवाल सहित काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए.
इस अवसर पर जिला सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर मोहम्मद आरिफ खान कार्यवाहक सदर मोहम्मद रफीक मेहमान सचिन मीडिया सर्वर बाग कोषाध्यक्ष नौशाद खान बरकत खान एवं युद्ध मुस्लिम कमेटी के मिर्जा आशिक बेग (निशु) मोहसिन मेमन सोहेल अहमद कार्यक्रम में मौजूद थे इसके साथ ही समाज के बुजुर्ग एहसान खान महबूब खान, समीर, अहतेशाम, इजहार खान, अदनान, जस्सीम, दानिस , मिर्ज़ा आफताब, कुमेल, बाबू मिर्ज़ा जीशान , साहिल, जमाल ,कमाल, इरफ़ान, नूर आलम सहित बड़ी संख्या मे रोजेदारों ने शिरकत की ।
यह भी पढ़ें: निकाह के बाद पति निकला फर्जी डॉक्टर, फिर सुनाया फरमान दहेज लाओ वरना जेठ करेगा ये काम….

Editor in Chief