
बिहार
भोजपुर/स्वराज टुडे: भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के आरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 के फुट ब्रिज पर मंगलवार को हथियारबंद युवक ने एक युवती समेत दो को लोगों को गोली मार दी, दोनों की हत्या के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
तीनों लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई. दिन दहाड़े इस वारदात के बाद आरा स्टेशन पर दहशत फैल गई है. युवती अपने पिता के साथ दो नंबर प्लेटफार्म पर जा रही थी तभी युवक ने गोलियां बरसा दीं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की.
तीन लोगों की मौत की घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. बताया जा रहा है कि पिता और पुत्री को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि उदवंत नगर थाना क्षेत्र के भिलाई गांव के रहने वाले अनिल कुमार अपने पुत्री आयुषी कुमारी उर्फ जिया को ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर जा रहे थे. तभी अचानक भोजपुर जिले के उदवंत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले शत्रुघ्न सिंह का बेटा अमन कुमार वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ पिता-पुत्री पर गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
इसके बाद वहीं खुद अमन ने गोली मारकर अपने आप को समाप्त कर लिया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने जीआरपी एवं स्थानीय थाना पुलिस को दी. अब मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. घटनास्थल पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं मृतकों के परिजन भी रेलवे स्टेशन पहुंच गए और वहां चीख पुकार मच गई.
घटना को लेकर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है लेकिन स्पष्ट तौर पर इसका खुलासा नहीं हो पाया है. इस संदर्भ में मौके पर पहुंचे नवादा थाना अध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, अभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी सहित अन्य तरीकों से जांच की जाएगी और दोनों परिवारों से भी पुलिस पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़ें: निकाह के बाद पति निकला फर्जी डॉक्टर, फिर सुनाया फरमान दहेज लाओ वरना जेठ करेगा ये काम….

Editor in Chief